सीधी। शहर में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है. सीधी जिले में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू वर्मा और दिनेश रावत मिलावट की जांच के नाम पर अवैध वसूली करते हुए ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गए.
दूध की जांच के नाम पर अवैध वसूली करते दोनों अधिकारी नेटवर्क सिटी चैनल के कंट्रोल रुप के पास पकड़े गए. जहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू वर्मा प्रभाती का और दिनेश रावत दूध वालों से दूध की चेकिंग करके पहले तो उन्हें कानून का डर दिखाते रहें. जिसके बाद दिनेश रावत दूध वालों से रुपए लेते ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गए.
मामले में अपर कलेक्टर ने बताया कि 16 अक्टूबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू वर्मा और दिनेश रावत को सीधी शहर में मिलावटी खाद सामग्री की जांच के लिए भेजा गया था लेकिन यदि इनके द्वारा कोई भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी .