सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बीट पवैया में वन विभाग ने मादा भालू को रेस्क्यू कर पकड़ लिया है. मादा भालू ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति पर रात में हमला कर दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी, जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. जिसके बाद मादा भालू वन विभाग व ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बन चुकी थीं. वहीं डरे सहमे ग्रामीण शाम होते ही भालू के खौफ से घरों में छुप जाते हैं. जिससे वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा मकुन्दपुर जू सफारी से रेस्क्यू टीम बुलाकर मादा भालू को सकुशल रेस्क्यू कर स्वस्थ्य अवस्था में मकुन्दपुर के लिए रवाना कर दिया गया है.
वहीं डीएफओ ने बताया कि जब कोई भी जंगली जानवर अपने बच्चे के साथ रहते हैं तो वे उस वक्त आक्रमक हो जाते हैं, इसी तरह इस घटना में भी मादा भालू के साथ उसका बच्चा था, जिसकी वजह मादा भालू ने दो व्यक्तियों पर हमला किया गया है.