सीधी। सिमरिया शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र में कहीं दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिये अवैध वसूली की जा रही है, तो कहीं डॉक्टर सरकार को चूना लगे रहे है. वहीं डॉक्टर निजी क्लीनिक चलाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों की जिंदगी से बेखौफ खिलवाड़ कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक डॉ अरविंद सिंह अपने घर पर निजी क्लीनिक में बेखौफ इलाज करते है. इतना ही नहीं डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र की दवाओं का निजी क्लीनिक में इस्तेमाल करते है. डॉक्टर के घर के आस-पास कचरे में फेंकी दवाओं से जाहिर होता है कि यहां भ्रूण हत्याओं से भी परहेज नहीं किया जाता होगा.
बहरहाल सिमरिया उप स्वास्थ्य केंद्र की यह व्यवस्था सालों से ऐसी ही चली आ रही है. कई बार अरविंद के खिलाफ शिकायत भी हुई लेकिन राजनीतिक पहुंच के चलते इन पर कार्रवाई नहीं हो पाई है.