सीधी। नगर पालिका क्षेत्र में आज भी ऐसी समस्याए बनी हुई है. जहां लोग बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे है. वार्ड क्रमांक 21 के आदिवासी बस्ती में रहने वाले वाशिंदे कलेक्टर से रास्ते की मांग और बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की गुजारिश लेकर पहुंचे. यह आदिवासी परिवार पिछले 7 सालों से जिला प्रशासन विधायक पार्षद सभी को लिखित में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का हल आज तक नहीं निकला.वही जिला कलेक्टर ने टीम भेजकर जांच करने की बात कही है.
सीधी में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 21 में रहने वाले आदिवासी परिवार पिछले कई सालों से रास्ते की मांग को लेकर जिला प्रशासन की चौखट पर के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन इनकी समस्या का हल निकालने के लिए न तो प्रशासन ने पहल की और न ही जनप्रतिनिधियों ने कोशिश की. जिससे पिछले 7 साल से इन आदिवासियो के भाग्य में भटकने के अलावा कुछ नहीं बचा.
आदिवासियों की माने तो पहले आने जाने के लिए रास्ता बना था, लेकिन कुछ दबंगो ने जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवॉल से घेर लिया. जिससे पुराना रास्ता बंद हो गया. वहीं आदिवासी बस्ती में पीने के पानी की बड़ी समस्या है. नाली नहीं है, घरों से निकला गन्दा पानी मुहल्ले में भर जाता है. बिजली की समस्या है. सप्ताह में एक दो दिन बिजली नहीं रहती, जबकि मनमाना बिल वसूला जाता है.