सीधी। एक बार फिर से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल 302 के कैदी की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन कैदी की सुरक्षा में लगा आरक्षक नशे में धुत होकर सिविल ड्रेस में आराम से पलंग में सोता मिला. मामला सामने आने के बाद एएसपी अंजुलता पटले ने जांच करने की बात कही है.
बता दें कि जेल में 302 के कैदी की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुरक्षा में लगा आरक्षक धीरेन्द्र सिंह ड्यूटी में ही शराब के नशे में वगैर वर्दी के आराम से सोता मिला. आरक्षक धीरेन्द्र अभी पुलिस लाइन में पदस्थ है.
आरक्षक की लापरवाही की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी गई तो उनका कहना है कि आरक्षक के बारे में जानकारी हमारे पास पहले आ चुकी है. आरक्षक के खिलाफ जांच की जाएगी और उच्च अधिकारियों तक रिपोर्ट पहुंचा दी जाएगी.