ETV Bharat / state

कैदी की सुरक्षा में लगा आरक्षक मिला नशे में धुत, ASP ने दिए जांच के निर्देश - सीधी न्यूज

सीधी के जिला अस्पताल में 302 के कैदी की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं कैदी की सुरक्षा में लगा आरक्षक अपनी ड्यूटी करने की बजाय नशे में धुत मिला.

Constable found drunk on duty
ड्यूटी के दौरान नशे में घुत मिला आरक्षक
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:33 PM IST

सीधी। एक बार फिर से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल 302 के कैदी की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन कैदी की सुरक्षा में लगा आरक्षक नशे में धुत होकर सिविल ड्रेस में आराम से पलंग में सोता मिला. मामला सामने आने के बाद एएसपी अंजुलता पटले ने जांच करने की बात कही है.

ड्यूटी के दौरान नशे में घुत मिला आरक्षक

बता दें कि जेल में 302 के कैदी की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुरक्षा में लगा आरक्षक धीरेन्द्र सिंह ड्यूटी में ही शराब के नशे में वगैर वर्दी के आराम से सोता मिला. आरक्षक धीरेन्द्र अभी पुलिस लाइन में पदस्थ है.

आरक्षक की लापरवाही की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी गई तो उनका कहना है कि आरक्षक के बारे में जानकारी हमारे पास पहले आ चुकी है. आरक्षक के खिलाफ जांच की जाएगी और उच्च अधिकारियों तक रिपोर्ट पहुंचा दी जाएगी.

सीधी। एक बार फिर से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल 302 के कैदी की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन कैदी की सुरक्षा में लगा आरक्षक नशे में धुत होकर सिविल ड्रेस में आराम से पलंग में सोता मिला. मामला सामने आने के बाद एएसपी अंजुलता पटले ने जांच करने की बात कही है.

ड्यूटी के दौरान नशे में घुत मिला आरक्षक

बता दें कि जेल में 302 के कैदी की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुरक्षा में लगा आरक्षक धीरेन्द्र सिंह ड्यूटी में ही शराब के नशे में वगैर वर्दी के आराम से सोता मिला. आरक्षक धीरेन्द्र अभी पुलिस लाइन में पदस्थ है.

आरक्षक की लापरवाही की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी गई तो उनका कहना है कि आरक्षक के बारे में जानकारी हमारे पास पहले आ चुकी है. आरक्षक के खिलाफ जांच की जाएगी और उच्च अधिकारियों तक रिपोर्ट पहुंचा दी जाएगी.

Intro:एंकर--सीधी में पुलिस की लापरवाही के मामले आये दिन सामने आते रहते है,ऐसा ही एक मामला जिला अस्पताल में देखने को मिला जब 302 के कैदी की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, सुरक्षा में लगे आरक्षक नशे में धुत्त होकर सिविल ड्रेस में आराम से पलँग में सोता मिला जहाँ पुलिस के अधिकारी आरक्षक की लापरवाही पर जांच करने बात कह रहे है।Body:वाइस ओवर(1)- सीधी में आये दिन पुलिस की लापरवाही के किस्से देखने सुनने मिल जाते है,ऐसे ही आज सीधी पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई जब जिला अस्पताल में जेल में 302 के कैदी की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,सुरक्षा में लगे आरक्षक धीरेन्द्र सिंग डियूटी में ही शराब के नशे में वगैर वर्दी में आराम से सोते मिले,मीडिया कर्मी जब आरक्षक की लापरवाही कवरेज करने पहुँचे तो आरक्षक ने मीडिया कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने लगा,आरक्षक धीरेन्द्र अभी पुलिस लाइन में पदस्थ है,जिनके ऊपर लूट के अनेक मामले इन पर दर्ज है, और लाइन हाजिर है,इस मामले में जब पत्रकारों ने आरक्षक की लापरवाही की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी तो उनका कहना है कि आरक्षक के सम्बंध में जानकारी हमारे पास पहले आ चुकी है,बताया जाता है कि नशे में वगेर वर्दी डियूटी कर रहे आरक्षक के खिलाफ जांच की जाएगी,और उच्च अधिकारियों तक रिपोर्ट पहुँचा दी जाएगी।
बाइट(1)अंजुलता पटले asp सीधी मप्र।Conclusion:बहरहाल सीधी जिले में ऐसे एक आरक्षक नही बल्कि अनेक पुलिस कर्मी की लापरवाही की वजह से न्याय दिलाने में लोगो को दिक्कतों का सामना भी पड़ता,ऐसे में देखना होगा कि पुलिस अधिकारी ऐसे आरक्षक पर क्या कार्यवाही करते है।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.