सीधी। जिले में बढ़ रहे साइबर अपराध और केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. वहीं लोगों की समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री के नेतृत्व में जिला कांग्रेसी आईटी सोशल मीडिया सेल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
बढ़ती महंगाई और कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा
कांग्रसियों ने जिले में पिछले कुछ दिनों से अराजक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज, भड़काऊ पोस्ट किए रहे हैं, ऐसे फर्जी पोस्ट या न्यूज भेजने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की. वहीं कांग्रेस नेताओं ने महगांई को कम करने इसके अलावा आम जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है.