सीधी। पूरे देश के साथ सीधी में भी 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. बता दें कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, कोऑपरेटिव बैंक और छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया. इस मौके पर विधायक केदारनाथ शुक्ला, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत सहित पुलिस बल मौजूद रहा.
साथ ही कलेक्टर ने जवानों द्वारा किए गए परेड का निरीक्षण कर सलामी ली और शांति के प्रतीक के गुब्बारे भी आसमान में छोड़े. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया गया. वहीं कोरोनावायरस को देखते हुए इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया.