सीधी। जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सीधी जिला प्रशासन लगातार लगा हुआ है. इसी कड़ी में बुधवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रीवा जिले की सीमा से सटे मोहनिया गांव और बघवार चेक पोस्ट का निरीक्षण किया, जहां अन्य जिलों से लोगों के आवागमन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए.
कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण
कलेक्टर, जिला दंडाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी और जिला पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी के द्वारा चुरहट और रामपुर नैकिन क्षेत्र का भ्रमण किया, साथ ही लॉक डाउन के निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मोहनिया और बघवार में बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. वहीं बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री रजिस्टर का निरीक्षण भी किया.
बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर रखे कड़ी निगरानी
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने जिले से बाहर आने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर चौधरी ने कहा कि जिले की सीमा को पूरी तरह से सील की गई है, केवल अत्यावश्यक वस्तुओं को छोड़कर किसी भी प्रकार का परिवहन और आवागमन भी प्रतिबंधित है. आवश्यक परिस्थितियों में आवागमन के लिए पास जारी की गई है. साथ ही कलेक्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है.
लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शासकीय उचित मूल्य दुकान, गेंहू उपार्जन केंद्र कटौली और चुरहटव रामपुर नैकिन के बाजार क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सभी स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि जो व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता है उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए.