सीधी। जिले में विंध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन के मौके पर जुलूस निकालकर अंबेडकर चौक पर जश्न मनाया गया. 21 दिसंबर से आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल में 40 देशों की फिल्में दिखाई गईं. साथ ही महात्मा गांधी के विचारों को लोगों तक स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया.
कार्यक्रम के समापन के मौके पर संगीत की धुन पर नाचते गाते युवक युवतियां थिरक रहे थे. रैली कार्यक्रम के समापन के मौके पर निकाली गई है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया कि विंध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 40 देशों की फिल्में प्रदर्शित की गई हैं. साथ ही 2 अक्टूबर 2019 से हम महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वच्छता पर जागरूक कर रहे हैं. जो की 2 अक्टूबर 2020 में समाप्त होगा. जिसके तहत कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. यह पूरे मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है.