ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू के बीच बाल विवाह, प्रशासन की टीम ने रोका - Child marriage in mp

सीधी में बाल विवाह होने की भनक लगते ही महिला बाल विकास विभाग की टीम कुसमी पहुंची. यहां पहुंचकर टीम ने 16 वर्षीय नाबालिग का बाल विवाह होने से रोका.

Women's Child Development Department Team
महिला बाल विकास विभाग की टीम
author img

By

Published : May 18, 2021, 8:21 AM IST

सीधी। जिले के कुसमी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडरा से एक बाल विवाह का मामला सामने आया है. जब इसकी सूचना महिला बाल विकास विभाग को मिली, तो उसने कुसमी की टीम को वहां भेज कर बाल विवाह होने से रोका. मिली जानकारी के मुताबिक परियोजना अधिकारी अनुसुइया वाजपेयी के निर्देश पर सेक्टर पर्यवेक्षक मानकुमारी पनाडिया और श्रद्धा बागडे ने मेडरा ग्राम पंचायत में पहुंची. वहां वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सुधार समिति के कार्यकर्ताओं और पंचों की उपस्थिति में शनिवार 15 मई 2021 को होने वाले बाल विवाह को रोक दिया.

दस्तावेज में नाबालिक मिली लड़की

मिली जानकारी के अनुसार, बाल विकास विभाग कुसमी की टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर स्वर्गीय पुष्पराज सिंह की नाबालिक पुत्री का बाल विवाह को रोका. 16 वर्षीय नाबालिग का विवाह 15 मई को कुशल राज सिंह,उम्र 25 वर्ष निवासी मेडरा के साथ किया जा रहा था. जब बाल विकास की टीम ने लड़की का मार्कशीट चेक किया, तो उसमें 16 साल उम्र मिली, इस दौरान महिला बाल विकास विभाग ने परिजनों को समाझाकर विवाह को रोक दिया.

सीधी: बॉर्डर पर कोरोना जांच के नाम पर सिर्फ थर्मल स्क्रिनिंग, संक्रमण का खतरा बढ़ा!

प्रशासन की सूझबूझ और दक्षता की वजह से आदिवासी अंचल कुसमी में एक नाबालिग लड़की का विवाह रोक दिया गया. यहां एक सराहनीय पहल देखने को मिली है. हालांकि यह एक आश्चर्यजनक बात है कि आज 21वीं सदी में भी अब बाल विवाह हो रहे हैं. ऐसे में इन्हें रोकने के लिए शासन की जद्दोजहद जारी है.

सीधी। जिले के कुसमी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडरा से एक बाल विवाह का मामला सामने आया है. जब इसकी सूचना महिला बाल विकास विभाग को मिली, तो उसने कुसमी की टीम को वहां भेज कर बाल विवाह होने से रोका. मिली जानकारी के मुताबिक परियोजना अधिकारी अनुसुइया वाजपेयी के निर्देश पर सेक्टर पर्यवेक्षक मानकुमारी पनाडिया और श्रद्धा बागडे ने मेडरा ग्राम पंचायत में पहुंची. वहां वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सुधार समिति के कार्यकर्ताओं और पंचों की उपस्थिति में शनिवार 15 मई 2021 को होने वाले बाल विवाह को रोक दिया.

दस्तावेज में नाबालिक मिली लड़की

मिली जानकारी के अनुसार, बाल विकास विभाग कुसमी की टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर स्वर्गीय पुष्पराज सिंह की नाबालिक पुत्री का बाल विवाह को रोका. 16 वर्षीय नाबालिग का विवाह 15 मई को कुशल राज सिंह,उम्र 25 वर्ष निवासी मेडरा के साथ किया जा रहा था. जब बाल विकास की टीम ने लड़की का मार्कशीट चेक किया, तो उसमें 16 साल उम्र मिली, इस दौरान महिला बाल विकास विभाग ने परिजनों को समाझाकर विवाह को रोक दिया.

सीधी: बॉर्डर पर कोरोना जांच के नाम पर सिर्फ थर्मल स्क्रिनिंग, संक्रमण का खतरा बढ़ा!

प्रशासन की सूझबूझ और दक्षता की वजह से आदिवासी अंचल कुसमी में एक नाबालिग लड़की का विवाह रोक दिया गया. यहां एक सराहनीय पहल देखने को मिली है. हालांकि यह एक आश्चर्यजनक बात है कि आज 21वीं सदी में भी अब बाल विवाह हो रहे हैं. ऐसे में इन्हें रोकने के लिए शासन की जद्दोजहद जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.