सीधी। जिले में बस चालक और कंडेक्टर के साथ लूट का मामला सामने आया है, ये घटना पथरौला पुलिस चौकी में दर्ज की गयी है, पुलिस की माने तो ऑटो और बस में सवारी बैठाने के लिए विवाद हुआ है. जिसकी जांच चल रही है.
बस मालिक मोहम्मद रजा साकिन ने लूट की घटना को, पथरौला चौकी अंतर्गत भवर गांव में अंजाम दिया. साढ़े सात हजार रुपये चालक और बस कंडेक्टर से लूट कर दो युवकों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है. जिसके बाद बस में बैठे यात्री दहशत में हैं.