ETV Bharat / state

बस चालक और कंडेक्टर के साथ लूट, दहशत में यात्री - पथरौला चौकी अंतर्गत

सीधी। जिले में बस चालक और कंडेक्टर के साथ लूट का मामला सामने आया है, ये घटना पथरौला पुलिस चौकी में दर्ज की गयी है, पुलिस की माने तो ऑटो और बस में सवारी बैठाने के लिए विवाद हुआ है. जिसकी जांच चल रही है.

Bus owner lodged report of robbery in bus
बस मालिक ने बस में लूट की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:23 PM IST

सीधी। जिले में बस चालक और कंडेक्टर के साथ लूट का मामला सामने आया है, ये घटना पथरौला पुलिस चौकी में दर्ज की गयी है, पुलिस की माने तो ऑटो और बस में सवारी बैठाने के लिए विवाद हुआ है. जिसकी जांच चल रही है.

बस मालिक ने बस में लूट की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई

बस मालिक मोहम्मद रजा साकिन ने लूट की घटना को, पथरौला चौकी अंतर्गत भवर गांव में अंजाम दिया. साढ़े सात हजार रुपये चालक और बस कंडेक्टर से लूट कर दो युवकों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है. जिसके बाद बस में बैठे यात्री दहशत में हैं.

सीधी। जिले में बस चालक और कंडेक्टर के साथ लूट का मामला सामने आया है, ये घटना पथरौला पुलिस चौकी में दर्ज की गयी है, पुलिस की माने तो ऑटो और बस में सवारी बैठाने के लिए विवाद हुआ है. जिसकी जांच चल रही है.

बस मालिक ने बस में लूट की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई

बस मालिक मोहम्मद रजा साकिन ने लूट की घटना को, पथरौला चौकी अंतर्गत भवर गांव में अंजाम दिया. साढ़े सात हजार रुपये चालक और बस कंडेक्टर से लूट कर दो युवकों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है. जिसके बाद बस में बैठे यात्री दहशत में हैं.

Intro:एंकर-सीधी जिले के एक गांव में बस के चालक औऱ कन्डेक्टर के साथ लूट होने का मामला घटना स्थल पथरौला पुलिस चौकी में दर्ज किया गया है,वही पुलिस मान रही है कि ऑटो और बस में सवारी बैठाने के लिए विवाद हुआ है जिसकी जांच चल रही है।Body:वाइस ओवर(1) सीधी के ग्राम भगवत बस मालिक मोहम्मद रजा साकिन मडिया द्वारा लूट की घटना को ,पथरौला चौकी अंतर्गत ग्राम भवर में अंजाम दिया गया है,शिकायत दर्ज कराई गई,लगभग साढ़े सात हजार रुपये चालक औऱ बस कनेक्टर से लूट कर दो युवकों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है,हम सफर नाम से चलने वाली इस बस में घटना से जहाँ बस में चलने वाली पैसिंजर दहशत में है,वही पुलिस ने मामला की गभीरता से दर्ज कर लिया जहाँ प्राथमिकी जांच में ऑटो चालक ओर बस चालक में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया था,मारपीट के दौरान किसी का कुछ गिर गया हो वो अलग बात है,लेकिन फिर भी हम पूरे मामले की जांच कर रहे है।
बाइट(1)अंजुलता पटले asp सीधी)Conclusion:बहरहाल रिपोर्ट पथरौला चौकी में की गई है शिकायत एसपी से की गई जिसमें पुलिस ने ऑटो ओर बस चालको के सवारी को लेकर विवाद हुआ है,देखना होगा कि इस मामले में लूट का मामला पुलिस दर्ज करती है या नही यह देखने वाली बात होगी।
पवन तिवारी etv भारत (सीधी मप्र)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.