सीधी। सीधी में इन दिनों सूने मकानों में ताला तोड़कर चोरी होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं,जिसके चलते पुलिस अधीक्षक के बंगले के ठीक पीछे रहने वाले एक परिवार के यहां सूने मकान पर ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात और घरेलू सामान पार कर दिए हैं. इस मामले में पीड़ित परिवार मदद की गुहार लगाने कोतवाली थाना पहुंचा, जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई हैं.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक के बंगले के पीछे रहने वाली अनुराधा तिवारी अपने देवर की बीमारी की बात सुनकर परिवार के सभी लोगों के साथ गांव गये थे. जिसके चलते कल रात चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात, दो हजार नगदी,व घरेलू सामान लेकर भाग निकले, घटना की सूचना पड़ोसियों ने सुबह दी जिसके बाद पूरा परिवार भागता हुआ घर पहुंचा. जिसके बाद अनुराधा तिवारी ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी. जिस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं.