सीधी। शहर में आज तेज रफ्तार एक चारपहिया वाहन ने वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है. वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. हादसा हनुमान मंदिर के पास हुआ. वृद्ध सड़क पर पैदल चल रहा था, जब वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
गौरतलब है कि जिले में आए दिन हो रहे सड़क हादसों से लोग भी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि जल्द ही बेलगाम वाहन चालकों पर लगाम लगाई जाए.