सीधी। शहर में बीजेपी महिला मोर्चा ने कमलनाथ सरकार के विरोध में राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इनका कहना है कि कमलनाथ सरकार महिलाओं द्वारा शराब की दुकान संचालित कराना चाहते हैं. इससे भारतीय संस्कृति का हनन तो होता ही है, साथ ही महिलाओं का सम्मान भी गिरता है.
भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इन भाजपा महिला मोर्चा का कहना है कि कमलनाथ महिलाओं से शराब की दुकान संचालित कराना चाहते हैं, जो गलत है. बीजेपी ऐसा होना नहीं देगी. सरकार को महिलाओं के उत्थान, विकास और उनके आत्मबल बढ़ाने के लिए योजनाएं शुरू करना चाहिए ना कि शराब दुकान संचालित कर महिलाओं का मनोबल तोड़ना चाहिए.