सीधी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के गृह ग्राम उकसा में 80 लाख रुपए की लागत से बन रहे तालाब को लेकर बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य ऊषा गोपाल पटेल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका मानना है कि तालाब के निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि तालाब का निर्माण जिस खसरा नंबर पर स्वीकृत हुआ था, उसमें ना बनाकर दूसरे खसरा नंबर पर बनाया जा रहा है.
वहीं आरईएस विभाग के इंजीनियर हिमांशु तिवारी का कहना है कि तालाब की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है. खसरा को लेकर कुछ तकनीकी समस्या है, उसे जल्द ही दूर करवा दिया जाएगा.