सीधी। जिले में भाजपा ने रविवार को गांधी चौक पर पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला जलाकर विरोध किया. भाजपाइयों का कहना है कि कांग्रेस सरकार हमेशा से जनता और देश को धोखा देती आई है. भाजपा नेताओं ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे वाणिज्य मंत्री थे, तब चीन को व्यापार के लिए छूट दी गई थी. जिसकी वजह से चीन भारत की जमीन हड़पने में लगा हुआ है. जिसका विरोध कमलनाथ का पुतला जलाकर किया गया है.
भाजपाइयों का आरोप है कि केंद्र में जब कमलनाथ वाणिज्य मंत्री थे, तब चाइना को भारत में व्यापार करने के लिए पूरी छूट दे रखी थी. 40% कर की जगह 10% कर लगाकर पूरे भारत को लूटने के लिए चाइना को छोड़ दिया गया था. कांग्रेस की सरकार में ही चाइना ने भारत की करीब 600 स्क्वायर किलो मीटर जमीन दान में दे दी थी और नई एलएसी बनाकर चाइना और भारत के बीच नया विवाद खड़ा कर दिया था. कांग्रेसी अब मोदी सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं.
भाजपा यूपीए सरकार के इस पुराने समझौते को मुद्दा बनाकर पूरे प्रदेश में कमलनाथ के खिलाफ विरोध कर रही है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की वजह से ही चाइना भारत की जमीन हड़पते आ रहा है, चाइना और भारत के बीच विवाद का कारण भी कांग्रेस ही हैं.