ETV Bharat / state

सीधी में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बड़ी कार्रवाई, 13 दुकानें सील - Big action during Corona curfew in Sidhi

सीधी में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने 13 दुकानें सील कर धारा 188 के साथ अन्य विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किए.

Big action during Corona curfew in Sidhi, 13 shops sealed
सीधी में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बड़ी कार्रवाई, 13 दुकाने सील
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 6:25 AM IST

सीधी। जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने पर 13 दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. इसके साथ ही धारा 188 के साथ अन्य विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर लोग इस गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. इसी के चलते पिछले 5 दिनों में जिला कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू से जुड़ी गाइडलाइन को नहीं मानने पर धारा 188 के साथ साथ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है.

शहडोल में बिना वजह घूमने वालों को पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक

  • इन लोगों पर की गई कार्रवाई

01- थाना कोतवाली के अन्तर्गत डेनिहा क्षेत्र के किराना दुकान संचालक प्रवीण गुप्ता पर कार्रवाई.

02- थाना जमोड़ी में 4 मामले पंजीबद्ध कर किराना दुकान के संचालकों जानकी प्रसाद गुप्ता, शिवेन्द्र जायसवाल निवासी करौंदिया भवानी मंदिर के पास और प्रदीप गुप्ता निवासी दक्षिणी करौंदिया नागमंदिर के साथ कन्हैया गुप्ता निवासी मधुरी पर कार्रवाई.

03- थाना बहरी में 2 मामले पंजीबद्ध कर किराना दुकान के संचालक प्रेमलाल जायसवाल निवासी बहरी और बिसातखाना के दुकान संचालक सुन्दरलाल साहू निवासी बहरी पर कार्रवाई.

04- थाना कमर्जी अन्तर्गत पटपरा में किराना की दुकान के संचालक मनोज गुप्ता निवासी पटपरा पर कार्रवाई.

05- थाना अमिलिया में 2 मामले पंजीबद्ध कर कपड़ा की दुकान के संचालक गणेश गुप्ता निवासी हिनौती और मोबाइल की दुकान के संचालक हिन्दुराज श्रृंगार पैलेस पहाड़ी पर कार्रवाई.

06- थाना चुरहट में 2 मामले पंजीबद्ध कर हार्डवेयर दुकान के संचालक अभिषेक सिंह निवासी करनपुर और चिकन के दुकान संचालक सहीद के खिलाफ कार्रवाई.

07- थाना रामपुर नैकिन अन्तर्गत किराना की दुकान के संचालक रजनीश कुमार गुप्ता निवासी लोढौटा पर कार्रवाई.

सीधी। जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने पर 13 दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. इसके साथ ही धारा 188 के साथ अन्य विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर लोग इस गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. इसी के चलते पिछले 5 दिनों में जिला कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू से जुड़ी गाइडलाइन को नहीं मानने पर धारा 188 के साथ साथ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है.

शहडोल में बिना वजह घूमने वालों को पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक

  • इन लोगों पर की गई कार्रवाई

01- थाना कोतवाली के अन्तर्गत डेनिहा क्षेत्र के किराना दुकान संचालक प्रवीण गुप्ता पर कार्रवाई.

02- थाना जमोड़ी में 4 मामले पंजीबद्ध कर किराना दुकान के संचालकों जानकी प्रसाद गुप्ता, शिवेन्द्र जायसवाल निवासी करौंदिया भवानी मंदिर के पास और प्रदीप गुप्ता निवासी दक्षिणी करौंदिया नागमंदिर के साथ कन्हैया गुप्ता निवासी मधुरी पर कार्रवाई.

03- थाना बहरी में 2 मामले पंजीबद्ध कर किराना दुकान के संचालक प्रेमलाल जायसवाल निवासी बहरी और बिसातखाना के दुकान संचालक सुन्दरलाल साहू निवासी बहरी पर कार्रवाई.

04- थाना कमर्जी अन्तर्गत पटपरा में किराना की दुकान के संचालक मनोज गुप्ता निवासी पटपरा पर कार्रवाई.

05- थाना अमिलिया में 2 मामले पंजीबद्ध कर कपड़ा की दुकान के संचालक गणेश गुप्ता निवासी हिनौती और मोबाइल की दुकान के संचालक हिन्दुराज श्रृंगार पैलेस पहाड़ी पर कार्रवाई.

06- थाना चुरहट में 2 मामले पंजीबद्ध कर हार्डवेयर दुकान के संचालक अभिषेक सिंह निवासी करनपुर और चिकन के दुकान संचालक सहीद के खिलाफ कार्रवाई.

07- थाना रामपुर नैकिन अन्तर्गत किराना की दुकान के संचालक रजनीश कुमार गुप्ता निवासी लोढौटा पर कार्रवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.