ETV Bharat / state

कालाबाजारी करने वाले दुकानदार की जमानत याचिका खारीज - Black marketing at pds shop

लॉकडाउन के दौरान उचित मूल्य दुकान पर कालाबाजारी करने वाले दुकानदार की जमानत याचिका कोर्ट ने खारीज कर दी.

Court JMFC Majhauli
कोर्ट जेएमएफसी मझौली
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:11 PM IST

सीधी। लॉकडाउन के समय जब पूरे देश मे संकट व्याप्त था. किसी के पास काम नहीं था. लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए थे, तब ऐसे में कोटेदार ने लोगों का निवाला छीना था. जब इस मामले का खुलासा हुआ और जांच की गई, तो शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इस पर आरोपी ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे निरस्त कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

कोर्ट जेएमएफसी मझौली ने आरोपी रामचंद तिवारी की ओर से प्रस्तु‍त जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है. आरोपी के खिलाफ थाना मझौली में आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आरोप है कि वह उचित मूल्य दुकान ग्राम मेढ़रा का तत्कालीन विक्रेता है. आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान जून 2020 से अगस्त 2020 तक नियमानुसार हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण नहीं किया, जबकि उक्त अवधि में देश में कोविड-19 महामारी व्याापक रूप से फैली हुई थी. प्रवासी मजदूरों को खाद्यान्न की अधिक आवश्यकता थी.

सतना में 55 बसों पर हुई चालानी कार्रवाई, अगर नियम तोड़ा तो जाएंगे कोर्ट

आरोपी ने करीब 2,03,979 रुपए खाद्यान्न की काला बाजारी की है. जब अनुविभागीय अधिकारी मझौली ने जांच में आरोप सही पाया तो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

सीधी। लॉकडाउन के समय जब पूरे देश मे संकट व्याप्त था. किसी के पास काम नहीं था. लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए थे, तब ऐसे में कोटेदार ने लोगों का निवाला छीना था. जब इस मामले का खुलासा हुआ और जांच की गई, तो शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इस पर आरोपी ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे निरस्त कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

कोर्ट जेएमएफसी मझौली ने आरोपी रामचंद तिवारी की ओर से प्रस्तु‍त जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है. आरोपी के खिलाफ थाना मझौली में आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आरोप है कि वह उचित मूल्य दुकान ग्राम मेढ़रा का तत्कालीन विक्रेता है. आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान जून 2020 से अगस्त 2020 तक नियमानुसार हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण नहीं किया, जबकि उक्त अवधि में देश में कोविड-19 महामारी व्याापक रूप से फैली हुई थी. प्रवासी मजदूरों को खाद्यान्न की अधिक आवश्यकता थी.

सतना में 55 बसों पर हुई चालानी कार्रवाई, अगर नियम तोड़ा तो जाएंगे कोर्ट

आरोपी ने करीब 2,03,979 रुपए खाद्यान्न की काला बाजारी की है. जब अनुविभागीय अधिकारी मझौली ने जांच में आरोप सही पाया तो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.