ETV Bharat / state

आयुष्मान कला समिति द्वारा गरीबों को बांटा जा रहा खाना और जरूरत का सामान

आयुष्मान कला समिति द्वारा कोविड-19 को लेकर गरीबों की मदद की जा रही है. गरीब बस्ती में पहुंचकर लोगों को जरूरत के हिसाब से सामग्री बांटी जा रही है.

Ayushman kala Committee providing food to needy
गरीबों को बांटे जा रहे जरूरत के सामान
author img

By

Published : May 10, 2020, 3:14 PM IST

सीधी। लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब व असहाय वर्गों को पड़ रहा है. ना तो उनके पास भर पेट खाने के लिए खाना है और ना ही खुद को सुरक्षा रखने के लिए मास्क और सेनिटाइजर है. ऐसे ही बेसहारा लोगों की मदद के लिए आयुष्मान कला समिति सामने आया है, जिसने कोविड-19 से पीड़ित लोगों को सेवा प्रदान की है.

आयुष्मान कला समिति के सदस्यों ने नेबूहां, कठास, कुकुरीझर, पडरा, थनहवा टोला, दक्षिण करौंदिया, आजाद नगर, आदिवासी मोहल्ला कोटहां, कठौली, अमहां, पटेल पुल, कोटहां में गरीब और बेसहारा को दो दिन का खाना मुहैया कराया है. साथ ही आयुष्मान कला समिति की सचिव अजीता द्विवेदी और सदस्य माखन मिश्रा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में मास्क, रुमाल और फल का वितरण किया गया. यहीं नहीं दिन-रात ड्यूटी पर तैनात पुलिकर्मियों के लिए भी नाश्ता, मास्क और रुमाल देकर सम्मानित किया गया, जिससे समाज में काम करने वालों का हौसला अफजाई हो.

लॉकडाउन में कई संगठन द्वारा जरूरतमंदों को खाने-पीने की सुविधा प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें दो वक्त की रोटी नसीब हो सकें. आयुष्मान कला समिति यही कार्य कर रहा है. बस्तियों में जाकर खाने से लेकर जरूरत के सामान मुहैया कराई जा रही है, जो सराहनीय है.

सीधी। लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब व असहाय वर्गों को पड़ रहा है. ना तो उनके पास भर पेट खाने के लिए खाना है और ना ही खुद को सुरक्षा रखने के लिए मास्क और सेनिटाइजर है. ऐसे ही बेसहारा लोगों की मदद के लिए आयुष्मान कला समिति सामने आया है, जिसने कोविड-19 से पीड़ित लोगों को सेवा प्रदान की है.

आयुष्मान कला समिति के सदस्यों ने नेबूहां, कठास, कुकुरीझर, पडरा, थनहवा टोला, दक्षिण करौंदिया, आजाद नगर, आदिवासी मोहल्ला कोटहां, कठौली, अमहां, पटेल पुल, कोटहां में गरीब और बेसहारा को दो दिन का खाना मुहैया कराया है. साथ ही आयुष्मान कला समिति की सचिव अजीता द्विवेदी और सदस्य माखन मिश्रा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में मास्क, रुमाल और फल का वितरण किया गया. यहीं नहीं दिन-रात ड्यूटी पर तैनात पुलिकर्मियों के लिए भी नाश्ता, मास्क और रुमाल देकर सम्मानित किया गया, जिससे समाज में काम करने वालों का हौसला अफजाई हो.

लॉकडाउन में कई संगठन द्वारा जरूरतमंदों को खाने-पीने की सुविधा प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें दो वक्त की रोटी नसीब हो सकें. आयुष्मान कला समिति यही कार्य कर रहा है. बस्तियों में जाकर खाने से लेकर जरूरत के सामान मुहैया कराई जा रही है, जो सराहनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.