ETV Bharat / state

स्कूल में छात्रों की गुंडागर्दी, 12वीं के छात्र को जमकर पीटा - Student

सीधी के उत्कृष्ट विद्यालय में एक छात्र से मारपीट का वीडियो सामने आया है. फिलहाल आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है.

स्कूल मे छात्रों की गुंडागर्दी
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 3:39 PM IST

सीधी। शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं के छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी कार्रवाई की बात कही है. वहीं मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

स्कूल में छात्रों की गुंडागर्दी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल के ही कुछ छात्र एक स्टूडेंट के साथ मारपीट कर रहे हैं. पीड़ित छात्र के मुताबिक स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्रों ने उसके साथ मारपीट की है. छात्र की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने मारपीट करने वाले छात्रों के परिजनों को बुलाया और उन्हें समझाया है.

फिलहाल मारपीट की वजह सामने नहीं आई है. पीड़ित का कहना है कि उसके साथ मारपीट क्यों की गई है, उसे पता नहीं है. बता दें कि उत्कृष्ट विद्यालय में मारपीट की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. कुछ महीने पहले ही एक छात्र पर चाकू से स्कूल में हमला किया गया था.

सीधी। शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं के छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी कार्रवाई की बात कही है. वहीं मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

स्कूल में छात्रों की गुंडागर्दी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल के ही कुछ छात्र एक स्टूडेंट के साथ मारपीट कर रहे हैं. पीड़ित छात्र के मुताबिक स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्रों ने उसके साथ मारपीट की है. छात्र की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने मारपीट करने वाले छात्रों के परिजनों को बुलाया और उन्हें समझाया है.

फिलहाल मारपीट की वजह सामने नहीं आई है. पीड़ित का कहना है कि उसके साथ मारपीट क्यों की गई है, उसे पता नहीं है. बता दें कि उत्कृष्ट विद्यालय में मारपीट की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. कुछ महीने पहले ही एक छात्र पर चाकू से स्कूल में हमला किया गया था.

Intro:एंकर-- सीधी के उत्कृष्ट विद्यालय में क्लास के अंदर छात्रों की गुंडागर्दी सामने आई है जहां क्लास में ही एक छात्र को 89 छात्र मिलकर लात घुस उसे मारपीट कर रहे हैं आपको बता दें इसी विद्यालय में 1 साल पहले भी एक छात्र को चाकू से हमला किया गया था पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत थाने में की है वहीं स्कूल प्रबंधन उक्त छात्रों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है बयान दे रहे हैं वहीं पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत दर्ज कर उक्त गुंडागर्दी करने वाले छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।


Body:वाइस ओवर1 सीधी का यह मॉडल स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय माना जाता है जहां पढ़ाई करने के बाद कई छात्र आज आसमान की ऊंचाइयां छू रहे हैं तो वहीं अब स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से गुंडागर्दी भी इस स्कूल में खूब हो रही है ऐसी ही एक तस्वीर स्कूल के कक्षा के भीतर से आई है जहां भी उस विश्वकर्मा नाम के 12वीं के छात्र को 89 छात्र मिलकर मारपीट कर रहे हैं आपको बता दें कि इसी स्कूल का 1 साल पहले भी मामला सामने आया था जहां एक छात्र को कुछ छात्रों ने चाकू से गोद दिया गया था पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली में की है जहां सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर दिखाई गई है छात्र का कहना है कि हमें नहीं मालूम कि छात्र हमारे साथ मारपीट क्यों कर रहे थे वजह जानने की कोशिश भी की लेकिन छात्र बता नहीं सके और क्लास के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी जिससे छात्र भयभीत है साथी स्कूल ना जाने की बात कह रहा है।
बाइट1पीयूष विश्वकर्मा--छात्र पीड़ित
वाइस ओवर2- वहीं उत्कृष्ट स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रों के बीच मारपीट हुई है जिसका फुटेज भी हमने देखा है जिसे लेकर हमने उन छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है छात्रों के परिजनों को बुलाकर समझाइश भी दी गई है वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि फुटेज के आधार पर गुंडागर्दी करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी छात्र पीयूष ने शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस उक्त छात्रों की तलाश में जुट गई है।
बाइट--2 एसएन त्रिपाठी प्रिंसिपल उत्कृष्ट विद्यालय सीधी
बाइट-3 सूर्यकांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीजी


Conclusion:बेहाल उत्कृष्ट विद्यालय में जब छात्र गुंडागर्दी पर उतर आए हैं तो ऐसे में कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है 1 साल पहले भी चाकूबाजी का मामला सामने आ चुका है इसके बावजूद भी स्कूल प्रबंधन ने इस घटना से कोई सबक नहीं लिया और लिहाजा फिर एक छात्र को मारपीट करने का मामला सामने आया है इसमें देखना अब यह होगा कि स्कूल प्रबंधन और पुलिस उक्त गुंडागर्दी करने वाले छात्रों के साथ क्या कार्यवाही करती है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.