रीवा। सीधी बस हादसे के बाद जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल विशेष विमान से चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचे. जहां से दोनों मंत्री सीधी जिले के लिए रवाना हो गए. सीधी पहुंचने के बाद दोनों मंत्रियों ने घटना स्थल का जायजा लिया. सीधी में अब रेस्क्यू पूरा हो चुका है. कुल 47 लोगों के शव नहर से निकाले जा चुके हैं. दुर्घटनाग्रस्त बस में 58 यात्री सवार थे.
- नहर में गिरी बस, रेस्क्यू जारी
सीधी जिले से सतना जा रही परिहार ट्रेवल्स की MP 19P 1882 यात्री बस अनियंत्रित होकर पटना पुल के पास अंतरराज्जीय बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई है. बस में लगभग 58 यात्री सवार थे. 47 यात्रियों के शव नहर से निकाल लिए गए हैं. वहीं सात यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला गया है. जबकि शेष बचे यात्रियों की तलाश जारी है. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है.
- पानी के तेज बहाव के चलते रेस्क्यू में आ रही परेशानी
प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. लेकिन नहर में पानी का बहाव तेज होने से बस तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है. बाणसागर से नहर का पानी बंद कर दिया गया है. 2 क्रेन के साथ कई गोताखोर नहर में उतरे गए हैं. बस ज्वालानाथ परिहार ट्रेवल्स सिजहटा की बताई गई है.कमलेश्वर सिंह बस के मालिक हैं. बस की फिटनेस 2 मई 2021 तक और बस की परमिट 12 मई 2025 तक की है. सुबह 7 बजे बस सीधी बस स्टैण्ड से रवाना हुई थी. 34 यात्रियों के टिकट बस स्टैण्ड पर बुक किए गए थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर आईजी रीवा जोन, डीआईजी रीवा सहित कलेक्टर, एसपी रेस्क्यू की निगरानी कर रहे हैं.
- 40 लोगों के शवों को निकाला गया बाहर
सीधी जिले के बघवार में हुए बस हादसे के बाद स्वास्थ एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के साथ राज्यमंत्री रामखेलावन विशेष विमान से चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचे. जहां से वो सड़क मार्ग से सीधी पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. बता दें कि हादसे के बाद अब भी रेस्क्यू जारी है. अब तक 42 लोगों के शवों को नहर से बाहर निकाला जा सका है. जबकि बस के अंदर करीब 58 यात्री सवार थे.