सीधी। प्रदेश की सियासत में इन दिनों हलचल मची हुई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से जहां कांग्रेस में मायूसी है. वहीं बीजेपी में जश्न का माहौल है और भाजपा नेताओं को कांग्रेस पर निशाना साधने का बड़ा मौका मिला है. जहां भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा है कि कमलनाथ सरकार तानाशाही हो गई थी. जिसके चलते आज उसे सत्ता से बाहर होना पड़ रहा है. वहीं कांग्रेसी भाजपा पर सत्ता के लालच में घिनौना खेल खेलने का आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह के बयान को जोड़ते हुए कहा कि अजय सिंह का बयान सही था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार किसी वरिष्ठ नेता की नहीं सुन रही है. इसी तरह सिंधिया के सड़क पर उतरने के बयान पर कमलनाथ ने अंहकार भरे स्वर में कहा था कि उतर जाएं. सिंधिया के इस कदम से कमलनाथ सरकार का अहम टूटा है.
वहीं पलटवार करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि सत्ता के लालच में भाजपा सत्ता का गंदा खेल खेल रही है.