सीधी। गरीबों को दी जाने वाली खाद्य सामाग्री में मिलावट का मामला सामने आया है. यहां खाद्य पदार्थों में मिलावट कर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, यहां नमक में बालू मिलाकर गरीबों को दिया जा रहा है, जो सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, वहीं जिम्मेदार मौन बने हुए हैं.
नमक में मिली रेत
सीधी के चुरहट तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हिनौती नंबर-1 के शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मिल रहे राशन के साथ नमक में रेत (बालू) की मिलावट की जा रही है, ग्राम करौंदी के कुछ लोगों ने इसका परीक्षण किया, तो आंखें फटी की फटी रह गई, इसी नमक को खाकर कई लोग घातक बीमारी के शिकार हो रहे हैं, वहीं इस मामले में जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
बहरहाल शिकायत के बाद भी अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है, न कोई जांच दल गांव पहुंचा है, ऐसे में ग्रामीण आक्रोशित हैं. इधर कार्रवाई न होने से मिलावटखोरों के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि जिम्मेदार कब तक नींद से जागते हैं, और कब तक मिलावट खोरों पर शिंकजा कसते हैं, यह देखने वाली बात होगी.