सीधी। सीधी बस हादसे में 53 लोगों की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी है. जिसके बाद अब छुहिया घाटी रोड मरम्मत का कार्य शुरू कराने के लिए प्रशसान ने कमर कसी है. 23 फरवरी से 6 मार्च तक रोड सुधार का कार्य किया जाएगा. इस दौरान छह घंटे एक तरफ और छह घंटे दूसरी तरफ की सड़क बंद का काम शुरू किया जाएगा. जिसके लिए प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए है.
भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर छुहिया घाटी रोड के सुधार का कार्य किया जाना है. इस दौरान छुहिया घाटी में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा सीमेंट फैक्ट्री संचालकों और ट्रक एसोशियशन के सदस्यों को उक्त के विषय में अवगत कराते हुए सहयोग की अपील की गयी है. कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने कहा कि छुहिया घाटी में आये दिन जाम की समस्या रहती है. 16 फरवरी 2021 को भीषण सड़क दुर्घटना में 53 बहुमूल्य जाने गई हैं जो अत्यन्त खेदजनक है. ऐसी घटना दोबारा नहीं हो इसके लिए हम सभी को सुधारात्मक प्रयास करने होगें. कलेक्टर ने बताया कि 23 फरवरी से 06 मार्च 2021 तक एमपीआरडीसी द्वारा रोड का मरम्मतीकरण किया जाएगा. उक्त अवधि में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. इस दौरान वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग किया जाए. इसके साथ ही छोटे वाहनों को छोटे-छोटे समूहों में पार कराया जायेगा. क्रमबद्ध तरीके से रीवा से सीधी की और फिर सीधी से रीवा की ओर भेजा जाएगा.
मरम्मतीकरण के दौरान परिवहन व्यवस्था का रखा जाएगा ख्याल
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने कहा कि काफिले के रूप में परिवहन की व्यवस्था रोड मरम्मतीकरण के बाद भी जारी रहेगी. इसके साथ ही घाटी में खराब होने वाले वाहनों की सूची भी संधारित की जाएगी. यदि कोई वाहन नियमित अंतराल में खराब पाया गया. तो उक्त वाहन का घाटी में प्रवेश प्रतिबंधित किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छुहिया घाटी में होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत गाड़ियों के सुधार के लिए आवश्यक उपकरण रखे जाएं और वाहन चालकों को आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाएं. अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि परिवहन के सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए. निर्धारित रूट पर ही चलें तथा वाहनों की निर्धारित क्षमता अनुसार ही परिवहन करें। उन्होने इस घटना से सबक लेने तथा भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएँ नहीं हो इसके लिए सावधानी रखने को कहा है.