सीधी। जिले के बहरी थाना इलाके में 6 नवंबर को हथकड़ी सहित फरार हुए चोरी के आरोपी दीपू कोरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जिले भर में उसकी तलाश कर रही थी. अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है.
पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी दीपू कोरी मौका देखकर बाथरूम करने के बहाने हथकड़ी लेकर थाने से फरार हो गया था. काफी खोजबीन के बाद आरोपी पुलिस को जंगलों में मिला. उस पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं और वो कई बार जेल भी जा चुका है.