ETV Bharat / state

ससुराल घूमने आए दामाद ने की खुदकुशी की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

ससुराल घूमने आए दामाद ने खुदकुशी की कोशिश की. आनन-फानन में गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

ससुराल घूमने आए दामाद ने की खुदकुशी की कोशिश
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 3:36 PM IST

सीधी। अमीलिया थाना अंतर्गत ससुराल घूमने आए दामाद ने खुदकुशी की कोशिश की. हालांकि घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. आनन-फानन में गंभीर हालत में उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

ससुराल घूमने आए दामाद ने की खुदकुशी की कोशिश


साहु बस्ती निवासी छोटेई साहू के घर उनका दामाद अशोक साहू घूमने आया हुआ था, इस दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घर में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में फांसी के फंदे को काटकर डायल हंड्रेड पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल पहुंचाया.


⦁ युवक की हालत गंभीर
⦁ जिला अस्पताल में किया गया रिफर
⦁ चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी
⦁ पुलिस जांच में जुटी

सीधी। अमीलिया थाना अंतर्गत ससुराल घूमने आए दामाद ने खुदकुशी की कोशिश की. हालांकि घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. आनन-फानन में गंभीर हालत में उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

ससुराल घूमने आए दामाद ने की खुदकुशी की कोशिश


साहु बस्ती निवासी छोटेई साहू के घर उनका दामाद अशोक साहू घूमने आया हुआ था, इस दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घर में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में फांसी के फंदे को काटकर डायल हंड्रेड पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल पहुंचाया.


⦁ युवक की हालत गंभीर
⦁ जिला अस्पताल में किया गया रिफर
⦁ चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी
⦁ पुलिस जांच में जुटी

Intro:सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ससुराल घूमने आए दामाद ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी,।Body:• ससुराल घूमने आए दामाद ने लगाई फांसी,
• हालत गंभीर जिला अस्पताल रिफर,
• मामला सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत का..
मिली जानकारी के अनुसार अमिलिया थाना अंतर्गत साहु बस्ती निवासी छोटेई साहू के घर उनका दामाद अशोक साहू पिता दददी साहु निवासी ग्राम तिलाई उम्र 25 वर्ष थाना बहरी घूमने आया हुआ था,
अज्ञात कारणों से ससुराल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया, परंतु घर में मौजूद लोगों द्वारा देखा गया और आनन-फानन में फांसी के फंदे को काटकर डायल हंड्रेड पुलिस की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल ले जाया गया,
जहां हालत गंभीर होने की वजह से अशोक साहु को जिला अस्पताल रिफर किया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा इलाज चल रहा है
जहां हालत गंभीर बनी हुई है फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात..!Conclusion: बाहर हाल फांसी क्यों लगाई कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है देखना यह होगा कि क्या पुलिस पता लगाकर अपराधी के ऊपर क्या कायमी करती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.