सीधी। जिले के आदिवासी अंचल भुइमाड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलगाव मार्ग पर रविवार रात एक ऑटो अनियंत्रित होकर पटल गया, जिसके कारण ऑटो पर सवार 5 लोग घायल हो गए. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस की मदद से घायलों के अस्पताल पहुंचाया गया.
मारुति बनी आग का गोला: ड्राइवर सहित दो मासूम झुलसे
- नशे में था ऑटो ड्राइवर
इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि ऑटो सवार लोग बेलाताल सरपंच धर्मजीत के घर बारात में जा रहे थे और ऑटो चालक शराब के नशे में धुत था, इसलिए वह ऑटो को कंट्रोल नहीं कर सका. हादसे की थाने में सूचना दिए जाने के बाद थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हादसे की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
- घायल बारातियों के नाम
इस घटना में अर्जुन पिता मनीलाल बसोर, दिनेश पिता फक्कड़ बसोर, रामलखन पिता रामशरण बसोर, नारायण सिंह पिता जमहिर सिंह, लखपति पिता महावीर सिंह घायल हुए हैं.