सीधी। जिले में मड़वास चौकी अंतर्गत दो बसों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें करीब 12 यात्री जख्मी हो गए, जिन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र मझौली ले जाया गया, लगभग सभी यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं, जिनका केंद्र में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
मड़वास पुलिस चौकी के पास दो बसों की आमने-सामने से टक्कर हो हुई, हालांकि दोनों बसों की स्पीड कम होने की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जिसके वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फिर भी करीब 12 यात्री घायल हो गए हैं. बस की टक्कर आमने-सामने से हुई, इस वजह से बस चालक को ही थोड़ी ज्यादा चोटें आईं हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.
बता दें कि सीधी में जर्जर हो चुकी सड़कों की वजह से यहां आए दिन हादसों के मामले सामने आते रहते हैं, इसके बावजूद प्रशासन इन्हें दुरस्त करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.