ETV Bharat / state

डॉक्टरों ने प्रेगनेंट महिला का चेकअप किया तो रह गए दंग, गर्भ में बच्चे के बारे में हुआ ऐसा खुलासा की सदमे में आ गया परिवार - सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देगी महिला

एक महिला के गर्भ में पल रहे बच्चों को लेकर डॉक्टर्स ने जो बात बताई उसे सुनकर लोग चकित रह गए. यही बात जब परिवार को पता चली तो उनके साथ ऐसा हुआ कि उन्हे संभालने के लिए शहर के मेयर से लेकर काउंसलर तक वहां पहुंच रहे हैं. जानिए आखिर डॉक्टर्स ने प्रेगनेंट लेडी के गर्भ में चेकअप के दौरान ऐसा क्या देखा जिससे पूरा परिवार सदमे में है. (Doctors unique claim) (Pregnant Woman News) (highest number children of a woman)

Mexican woman pregnant with 13 children
मेक्सिको की महिला के गर्भ में 13 बच्चे
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 6:53 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क। एक महिला का दावा है कि उसके गर्भ में एक, दो नहीं बल्कि 13 बच्चे हैं, और वो जल्द ही इन्हें जन्म देगी. महिला पहले से ही 6 बच्चों की मां है. ये रिपोर्ट चौंकाने वाली जरुर है, लेकिन सच है. इस खबर को सुनकर महिला के परिजन और पति सदमे का शिकार हो गए. मेक्सिको में फायर फाइटर का काम करने वाले एंटोनियो सोरियानो की पत्नी मारित्जा हर्नांडेज़ मेंडेज को आश्चर्यजनक रुप से 13 बच्चों के एक साथ गर्भ में पलने की जानकारी डॉक्टर्स से मिली. जैसे ही ये बात उन्हे पता चली कपल सदमे में आ गया. उन्होने तत्काल आपातकालीन कॉल के जरिए स्थानीय नेताओं और लोगों से मदद की अपील की. ऐसे में एक पार्षद गेरार्डो ग्युरेरो लोगों से इस परिवार की मदद के लिए आगे आने की अपील कर रहे हैं. क्योंकि इतने बच्चों को जन्म देने से लेकर पालने का खर्च बहुत ज्यादा है और कपल उन्हे पालने में सक्षम नहीं है.

क्यों परेशान है बच्चों के परिजन: पूर्वी मेक्सिको के इक्टापालुका शहर में फायरमैन का काम करने वाले एंटोनियो सोरियानो पहले से ही 6 बच्चों का पिता है. इनमें से 2 बच्चे जुड़वा पैदा हुए थे, फिर तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए. एंटोनियों की सिर्फ पहली संतान ही अकेले पैदा हुई थी. अब 13 बच्चे एक साथ पैदा होने जा रहे हैं ऐसे में चिंता यह है कि यह कपल 19 बच्चों को कैसे पालेगा. एंटोनियो की पत्नी मारित्जा काफी चिंतित हैं, क्योंकि 13 बच्चों को एक साथ जन्म देने की प्रक्रिया काफी रिस्की है. डॉक्टर्स भी कह रहे हैं कि डिलिवरी के दौरान महिला को जान का खतरा भी हो सकता है, हालांकि वे आश्वासन दे रहे हैं कि वे सुरक्षित डिलिवरी कराने की कोशिश करेंगे.

परिजन सदमे में: इधर परिवार के लोग एक साथ इतने बच्चों के गर्भ में पलने की जानकारी मिलने से ही चकित भी हैं और परेशान भी. वे सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन तक से मदद मांग रहे हैं. स्थानीय पार्षद गेरार्डो ग्युरेरो ने कहा कि "इस मामले को वो सरकार और प्रशासन के सामने लेकर गए हैं ताकि परिवार को मदद मिल सके. इस परिवार के खर्चों के लिए लोग दान करें. एंटोनियो 14 साल से लोगों की फायर फाइटर के रुप में सेवा दे रहे हैं. मगर फिलहाल उनकी हैसियत ऐसी नहीं की वे 19 बच्चों का पालन पोषण कर सकें". (Doctors unique claim)

कब कब कितने बच्चे पैदा हुए: 6 साल के वैवाहिक जीवन में इस महिला ने अब तक 6 बच्चों की जन्म दिया है. सबसे पबले 1 जुलाई 2017 को उनका पहला बच्चा पैदा हुए जिसका नाम एंटनी है. फिर 2020 में जुड़वा बच्चे घर में आए जिनका नाम पाओला मारिया और डैफने है. 2021 में इस महिला के 3 बच्चे एक साथ पैदा हुए जिनका नाम कैटरिन, अलोंड्रा और जिमेना है. कुछ ही दिनों में इस कपल के 13 बच्चे और होने वाले हैं. फिलहाल महिला को स्थानीय टोलुका हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की निगरानी में है डॉक्टर्स का कहना है कि सभी 13 बच्चे हेल्दी हैं. डॉक्टर्स की टीम ने UK के अखबार और वेबसाइट मिरर को बताया कि इतने बच्चों का एकसाथ जन्म लेना अपने आप में बेदह दुर्लभ घटना होगी. इसे लेकर उन्होने शहर के मेयर फेलिप से भी निवेदन किया है कि वो इस दंपत्ती की मदद करें, खासकर उन्हें फाइनेंशियल हेल्प दें. (Mexican doctors unique claim) (highest number of child birth news)

ईटीवी भारत डेस्क। एक महिला का दावा है कि उसके गर्भ में एक, दो नहीं बल्कि 13 बच्चे हैं, और वो जल्द ही इन्हें जन्म देगी. महिला पहले से ही 6 बच्चों की मां है. ये रिपोर्ट चौंकाने वाली जरुर है, लेकिन सच है. इस खबर को सुनकर महिला के परिजन और पति सदमे का शिकार हो गए. मेक्सिको में फायर फाइटर का काम करने वाले एंटोनियो सोरियानो की पत्नी मारित्जा हर्नांडेज़ मेंडेज को आश्चर्यजनक रुप से 13 बच्चों के एक साथ गर्भ में पलने की जानकारी डॉक्टर्स से मिली. जैसे ही ये बात उन्हे पता चली कपल सदमे में आ गया. उन्होने तत्काल आपातकालीन कॉल के जरिए स्थानीय नेताओं और लोगों से मदद की अपील की. ऐसे में एक पार्षद गेरार्डो ग्युरेरो लोगों से इस परिवार की मदद के लिए आगे आने की अपील कर रहे हैं. क्योंकि इतने बच्चों को जन्म देने से लेकर पालने का खर्च बहुत ज्यादा है और कपल उन्हे पालने में सक्षम नहीं है.

क्यों परेशान है बच्चों के परिजन: पूर्वी मेक्सिको के इक्टापालुका शहर में फायरमैन का काम करने वाले एंटोनियो सोरियानो पहले से ही 6 बच्चों का पिता है. इनमें से 2 बच्चे जुड़वा पैदा हुए थे, फिर तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए. एंटोनियों की सिर्फ पहली संतान ही अकेले पैदा हुई थी. अब 13 बच्चे एक साथ पैदा होने जा रहे हैं ऐसे में चिंता यह है कि यह कपल 19 बच्चों को कैसे पालेगा. एंटोनियो की पत्नी मारित्जा काफी चिंतित हैं, क्योंकि 13 बच्चों को एक साथ जन्म देने की प्रक्रिया काफी रिस्की है. डॉक्टर्स भी कह रहे हैं कि डिलिवरी के दौरान महिला को जान का खतरा भी हो सकता है, हालांकि वे आश्वासन दे रहे हैं कि वे सुरक्षित डिलिवरी कराने की कोशिश करेंगे.

परिजन सदमे में: इधर परिवार के लोग एक साथ इतने बच्चों के गर्भ में पलने की जानकारी मिलने से ही चकित भी हैं और परेशान भी. वे सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन तक से मदद मांग रहे हैं. स्थानीय पार्षद गेरार्डो ग्युरेरो ने कहा कि "इस मामले को वो सरकार और प्रशासन के सामने लेकर गए हैं ताकि परिवार को मदद मिल सके. इस परिवार के खर्चों के लिए लोग दान करें. एंटोनियो 14 साल से लोगों की फायर फाइटर के रुप में सेवा दे रहे हैं. मगर फिलहाल उनकी हैसियत ऐसी नहीं की वे 19 बच्चों का पालन पोषण कर सकें". (Doctors unique claim)

कब कब कितने बच्चे पैदा हुए: 6 साल के वैवाहिक जीवन में इस महिला ने अब तक 6 बच्चों की जन्म दिया है. सबसे पबले 1 जुलाई 2017 को उनका पहला बच्चा पैदा हुए जिसका नाम एंटनी है. फिर 2020 में जुड़वा बच्चे घर में आए जिनका नाम पाओला मारिया और डैफने है. 2021 में इस महिला के 3 बच्चे एक साथ पैदा हुए जिनका नाम कैटरिन, अलोंड्रा और जिमेना है. कुछ ही दिनों में इस कपल के 13 बच्चे और होने वाले हैं. फिलहाल महिला को स्थानीय टोलुका हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की निगरानी में है डॉक्टर्स का कहना है कि सभी 13 बच्चे हेल्दी हैं. डॉक्टर्स की टीम ने UK के अखबार और वेबसाइट मिरर को बताया कि इतने बच्चों का एकसाथ जन्म लेना अपने आप में बेदह दुर्लभ घटना होगी. इसे लेकर उन्होने शहर के मेयर फेलिप से भी निवेदन किया है कि वो इस दंपत्ती की मदद करें, खासकर उन्हें फाइनेंशियल हेल्प दें. (Mexican doctors unique claim) (highest number of child birth news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.