शिवपुरी। खनियाधाना तहसील अंतर्गत ग्राम मोहरी कला में रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके साथ मुकेश लोधी ने छेड़छाड़ की और बलात्कार करने का प्रयास किया. इस संबंध में महिला ने खनियाधाना थाने में भी जानकारी दी, लेकिन महिला की कोई सुनवाई नहीं हुई. इसको लेकर महिला शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को न्याय की गुहार लगाई है.
महिला का आरोप है कि मुकेश लोधी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जमीन पर पटक दिया और बलात्कार करने का प्रयास किया, इस संबंध में महिला ने कई बार खनियाधाना थाना पुलिस को जानकारी दी, लेकिन महिला की सुनवाई नहीं हुए. कार्रवाई नहीं होने से परेशान महिला शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के सामने न्याय की गुहार लगाने पहुंची.