ETV Bharat / state

शिवपुरी: मड़ीखेड़ा बांध समूह योजना से कोलारस विधानसभा के घर-घर तक पहुंचेगा पानी

मड़ीखेड़ा बांध समूह पेयजल योजना से कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 3659 गांव को लाभ मिलेगा, इस योजना के तहत प्रत्येक घर में नल के जरिए पानी की सप्लाई होगी.

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:03 AM IST

Water from tap will reach door to door of Kolaras assembly under Madikheda dam group plan
मड़ीखेड़ा बांध समूह योजना से कोलारस विधानसभा के घर-घर तक पहुंचेगा नल से पानी

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 3659 गांव को लाभ मिल रहा है, मड़ीखेड़ा बांध समूह पेयजल योजना से जानकारी के अनुसार इस योजना को लागू करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के प्रयासों ने इस कार्य योजना को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर सबसे ज्यादा लाभ कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों के लोगों तक पहुंचाने की योजना को लागू कराने के लिए विशेष प्रयास किए हैं.

बता दें मड़ीखेड़ा बांध समूह पेयजल योजना को 1097 करोड़ की लागत से स्वीकृत मिली है, जिससे शिवपुरी जिले के 842 गांव को लाभ मिलेगा, जिसमें कोलारस विधानसभा के संपूर्ण 359 गांव शामिल हैं. प्रत्येक घर में नल के जरिए पानी की सप्लाई होगी. जिससे 1,85,000 परिवार (10 लाख) लोग लाभान्वित होंगे.

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी और विधानसभा कोलारस वासियों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि उनके विशेष आशीर्वाद से यह संभव हो पाया है, और खुशी है उन्हें यह सम्मान दिया गया है. मुख्यमंत्री के सहयोग से यह योजना राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की कमेटी से स्वीकृत हुई है. जिसके बाद तकनीकी स्वीकृति हुई है. इसके साथ ही वित्तीय व्यवहारिकता बोर्ड से भी स्वीकृत हो चुकी है.

वहीं 8 सितंबर को जल निगम बोर्ड से कैबिनेट (मंत्री परिषद सदन) में प्रस्तुत हो चुकी है. मंत्री परिषद से स्वीकृति होकर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए जाएगी और आखिर में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया का पिछले 1 साल में समय-समय सभी जगह आगे बढ़ाने में सहयोग और संघर्ष करता रहा. जिसकी सफलता सामने हैं. लाभान्वित क्षेत्र कुल 842 गांव, संपूर्ण कोलारस विधानसभा - 359 गांव लाभान्वित होंगे, शिवपुरी विधानसभा 222 गांव, पोहरी व करेरा विधानसभा- 206 गांव, पिछोर विधानसभा 50 गांव शामिल हैं.

इनका कहना है कि...

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि पूरा भरोसा है कि मंत्री परिषद में माननीय मुख्यमंत्री एवं सभी मंत्री गण इसको स्वीकृति दिलाने में पूर्ण सहयोग करेंगे. सौभाग्य है की ऐसी विशाल जनहितैषी योजना के कार्य में सहयोगी बन पाया, ईश्वर से प्रार्थना है की जब तक राजनीतिक सेवा में रहूं और ऐसे कामों में सहयोगी बना रहूं.

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 3659 गांव को लाभ मिल रहा है, मड़ीखेड़ा बांध समूह पेयजल योजना से जानकारी के अनुसार इस योजना को लागू करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के प्रयासों ने इस कार्य योजना को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर सबसे ज्यादा लाभ कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों के लोगों तक पहुंचाने की योजना को लागू कराने के लिए विशेष प्रयास किए हैं.

बता दें मड़ीखेड़ा बांध समूह पेयजल योजना को 1097 करोड़ की लागत से स्वीकृत मिली है, जिससे शिवपुरी जिले के 842 गांव को लाभ मिलेगा, जिसमें कोलारस विधानसभा के संपूर्ण 359 गांव शामिल हैं. प्रत्येक घर में नल के जरिए पानी की सप्लाई होगी. जिससे 1,85,000 परिवार (10 लाख) लोग लाभान्वित होंगे.

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी और विधानसभा कोलारस वासियों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि उनके विशेष आशीर्वाद से यह संभव हो पाया है, और खुशी है उन्हें यह सम्मान दिया गया है. मुख्यमंत्री के सहयोग से यह योजना राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की कमेटी से स्वीकृत हुई है. जिसके बाद तकनीकी स्वीकृति हुई है. इसके साथ ही वित्तीय व्यवहारिकता बोर्ड से भी स्वीकृत हो चुकी है.

वहीं 8 सितंबर को जल निगम बोर्ड से कैबिनेट (मंत्री परिषद सदन) में प्रस्तुत हो चुकी है. मंत्री परिषद से स्वीकृति होकर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए जाएगी और आखिर में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया का पिछले 1 साल में समय-समय सभी जगह आगे बढ़ाने में सहयोग और संघर्ष करता रहा. जिसकी सफलता सामने हैं. लाभान्वित क्षेत्र कुल 842 गांव, संपूर्ण कोलारस विधानसभा - 359 गांव लाभान्वित होंगे, शिवपुरी विधानसभा 222 गांव, पोहरी व करेरा विधानसभा- 206 गांव, पिछोर विधानसभा 50 गांव शामिल हैं.

इनका कहना है कि...

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि पूरा भरोसा है कि मंत्री परिषद में माननीय मुख्यमंत्री एवं सभी मंत्री गण इसको स्वीकृति दिलाने में पूर्ण सहयोग करेंगे. सौभाग्य है की ऐसी विशाल जनहितैषी योजना के कार्य में सहयोगी बन पाया, ईश्वर से प्रार्थना है की जब तक राजनीतिक सेवा में रहूं और ऐसे कामों में सहयोगी बना रहूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.