ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 30 लाख की टंकी, 5 महीने भी नहीं चली - जल योजना

शिवपुरी के कोलारस में जल योजना के तहत एक पानी की टंकी लगाई गई थी. जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.

water tank fell in shivpuri
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पानी की टंकी
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:24 PM IST

शिवपुरी। कोलारस नगर में मुख्यमंत्री शहरी जल योजना के तहत पानी की टंकी 16 अक्टूबर 2020 में बनाई गई थी. जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. 30 लाख की लागत से बनी टंकी पांच महीने भी नहीं चल सकी.

  • 5 महीने भी नहीं चली टंकी

इस टंकी का निर्माण मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत ढाई साल पहले किया गया था. इसकी टेस्टिंग भी करीब एक साल पहले की गई थी और टेस्टिंग के 6 माह बाद टंकी जमींदोज हो गई. हादसे के बाद इंजीनियर सुनील कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबन करते हुए ठेकेदार पर भी एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी. अब घटना के करीब 5 महीने बीत चुके हैं. लेकिन अब तक टंकी का निर्माण शुरू नहीं हुआ.

  • जल्द शुरू होगा निर्माण-SDM

प्रशासन को टंकी ने लिए सही जगह मिलने में परेशानी आ रही है. जब काजी मोहल्ले में जगह देखी गई. तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया. इसके बाद अब दोबारा नई जगह देखी गई है. टंकी निर्माण में आ रही परेशानियों और जिम्मेदारों की लेटलतीफी को देखते हुए कोलारस एसडीएम जयसवाल ने मामले में सीएमओ और ठेकेदार को जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

  • टंकी बनाने की लिए जगह की तलाश

नवीन टंकी निर्माण के लिए सागर से आई टीम और नगर परिषद कर्मी जब जगह देखने के लिए काजी मोहल्ले के पीछे पहुंचे. तो स्थानीय लोगों ने टंकी बनाने का विरोध किया. लोगों ने टंकी को आवासीय क्षेत्र से दूर बनाने कि मांग की. नगर परिषद लगातार वार्ड वासियों के विरोध के चलते टंकी को अन्य जगह पर स्थानांतरण करने को लेकर अब दूसरी जगह की तलाश में है.

  • विरोध के बाद दूसरी जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा

विरोध के बाद नगर परिषद ने अब टंकी के लिए रामलीला मैदान के पास राजापुरा रोड पर जगह चिन्हित कर आगे की कार्रवाई के लिए कोलारस तहसीलदार को बताया है. इसके बाद कोलारस एसडीएम और प्रशासक गणेश जयसवाल ने मामले कि गंभीरता को समझते हुए, तहसीलदार को जल्द जगह देखकर नगर परिषद को नवीन टंकी के लिए जगह का सीमांकन कराने के निर्देश दिए हैं और ठेकेदार को जल्द से जल्द टंकी निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं. इस पर ठेकेदार ने भी एसडीएम को जगह मिलने के बाद जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया है.

शिवपुरी। कोलारस नगर में मुख्यमंत्री शहरी जल योजना के तहत पानी की टंकी 16 अक्टूबर 2020 में बनाई गई थी. जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. 30 लाख की लागत से बनी टंकी पांच महीने भी नहीं चल सकी.

  • 5 महीने भी नहीं चली टंकी

इस टंकी का निर्माण मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत ढाई साल पहले किया गया था. इसकी टेस्टिंग भी करीब एक साल पहले की गई थी और टेस्टिंग के 6 माह बाद टंकी जमींदोज हो गई. हादसे के बाद इंजीनियर सुनील कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबन करते हुए ठेकेदार पर भी एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी. अब घटना के करीब 5 महीने बीत चुके हैं. लेकिन अब तक टंकी का निर्माण शुरू नहीं हुआ.

  • जल्द शुरू होगा निर्माण-SDM

प्रशासन को टंकी ने लिए सही जगह मिलने में परेशानी आ रही है. जब काजी मोहल्ले में जगह देखी गई. तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया. इसके बाद अब दोबारा नई जगह देखी गई है. टंकी निर्माण में आ रही परेशानियों और जिम्मेदारों की लेटलतीफी को देखते हुए कोलारस एसडीएम जयसवाल ने मामले में सीएमओ और ठेकेदार को जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

  • टंकी बनाने की लिए जगह की तलाश

नवीन टंकी निर्माण के लिए सागर से आई टीम और नगर परिषद कर्मी जब जगह देखने के लिए काजी मोहल्ले के पीछे पहुंचे. तो स्थानीय लोगों ने टंकी बनाने का विरोध किया. लोगों ने टंकी को आवासीय क्षेत्र से दूर बनाने कि मांग की. नगर परिषद लगातार वार्ड वासियों के विरोध के चलते टंकी को अन्य जगह पर स्थानांतरण करने को लेकर अब दूसरी जगह की तलाश में है.

  • विरोध के बाद दूसरी जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा

विरोध के बाद नगर परिषद ने अब टंकी के लिए रामलीला मैदान के पास राजापुरा रोड पर जगह चिन्हित कर आगे की कार्रवाई के लिए कोलारस तहसीलदार को बताया है. इसके बाद कोलारस एसडीएम और प्रशासक गणेश जयसवाल ने मामले कि गंभीरता को समझते हुए, तहसीलदार को जल्द जगह देखकर नगर परिषद को नवीन टंकी के लिए जगह का सीमांकन कराने के निर्देश दिए हैं और ठेकेदार को जल्द से जल्द टंकी निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं. इस पर ठेकेदार ने भी एसडीएम को जगह मिलने के बाद जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.