ETV Bharat / state

कब लगेगी वैक्सीन? वैक्सीनेशन के लिए खोले गए 6 स्लॉट, 2 से 3 मिनट में बुक - कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 18 से 44 साल के युवाओं ने बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया है.बुधवार को होने वाले टीकाकरण के लिए मंगलवार को 6 स्लॉट खाेले गए. हालात यह रहे कि स्लॉट खुलते ही 2 से 3 मिनट के अंदर ही बुकिंग हो गई.

कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:47 AM IST

शिवपुरी। कोरोना महामारी से बचने के लिए 18 से 44 साल के युवाओं ने बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते टीके बहुत ही कम लोगों को लग पा रहे हैं. ऐसे में कोविन पोर्टल पर किसी सिनेमा घर की सीटों की तर्ज पर स्लॉट बुक कराए जा रहे हैं. इसके लिए समय-सीमा तय की गई है. बुधवार को होने वाले टीकाकरण के लिए मंगलवार को आधे-आधे घंटे के अंतराल से 6 स्लॉट खाेले गए. हालात यह रहे कि स्लॉट खुलते ही 2 से 3 मिनट के अंदर ही बुकिंग हो गई.

दो से तीन मिनट के भीतर ही स्लॉट बुक
शहर में बुधवार को छह स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें 600 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. दो से तीन मिनट के भीतर ही स्लॉट बुक होने से साफ झलक रहा है कि 18+ को टीका लगवाने का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन सरकार कम मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा रही है, जिससे युवाओं को टीके नहीं लग पा रहे हैं. स्लॉट बुकिंग को लेकर अधिकारियों का मानना है कि जिन लोगों के पास फास्ट नेटवर्क है, कोविन पाेर्टल पर वह स्लॉट खुलते ही तुरंत बुक कर रहे हैं. ऐसे में जो लोग स्लो नेटवर्क और मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं उनको स्लॉट बुक करने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है.

कब खुला कौन-सा स्लॉट
दरअसल, पहला स्लॉट दोपहर 3 बजे, दूसरा 3.30 बजे, तीसरा 4 बजे, चौथा 4.30 बजे, पांचवां 5 बजे और छठवां स्लॉट 5.30 बजे खोला गया. जिला टीकाकरण अधिकारी शिवपुरी के लॉग-इन से एक-एक करके छह स्लॉट जैसे-जैसे खुलते गए, 3-3 मिनट के भीतर ही स्लॉट बुक हो गए. ऐसे में काफी संख्या में लोगों को स्लॉट बुक करने का मौका ही नहीं मिला. इसे लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई है.

आज इन छह जगहों पर होगा वैक्सीनेशन
शहर में बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला, नालंदा अकेडमी शिवपुरी, होटल पीएस रेसीडेंसी और लॉयन्स क्लब और संस्कार स्कूल में 400 लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे. जबकि ऋषि मैरिज गार्डन शिवपुरी और कैला माता मंदिर में कोविशील्ड के 200 टीके लगेंगे. इस तरह कुल 600 लोगों को वैक्सीन लगेगी.


20 मई तक 2800 टीकों का लक्ष्य
15 मई तक 2 हजार टीकों का लक्ष्य था, कोविशील्ड के 900 टीके आने से 20 मई तक 2800 का लक्ष्य कर दिया गया है. कोवैक्सीन के 2 हजार टीके जिले को मिले थे.


वैक्सीनेशन ड्यूटी के दौरान नजमा की बिगड़ी तबीयत, अब तक नहीं मिला इलाज

दो-दो रजिस्ट्रेशन वाले भी
पहले वैक्सीन लगवाने के लिए लोग कोविन पाेर्टल पर दो-रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. वैक्सीनेशन के दौरान ऐसे चार लोग सामने आए, जिनके आधार वेरीफिकेशन करने पर दो रजिस्ट्रेशन निकले. लोगों का कहना है कि दो रजिस्ट्रेशन कराने का कारण पहले वैक्सीन लगवाना है. शासन द्वारा तय लक्ष्य के आधार पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं.

शिवपुरी। कोरोना महामारी से बचने के लिए 18 से 44 साल के युवाओं ने बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते टीके बहुत ही कम लोगों को लग पा रहे हैं. ऐसे में कोविन पोर्टल पर किसी सिनेमा घर की सीटों की तर्ज पर स्लॉट बुक कराए जा रहे हैं. इसके लिए समय-सीमा तय की गई है. बुधवार को होने वाले टीकाकरण के लिए मंगलवार को आधे-आधे घंटे के अंतराल से 6 स्लॉट खाेले गए. हालात यह रहे कि स्लॉट खुलते ही 2 से 3 मिनट के अंदर ही बुकिंग हो गई.

दो से तीन मिनट के भीतर ही स्लॉट बुक
शहर में बुधवार को छह स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें 600 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. दो से तीन मिनट के भीतर ही स्लॉट बुक होने से साफ झलक रहा है कि 18+ को टीका लगवाने का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन सरकार कम मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा रही है, जिससे युवाओं को टीके नहीं लग पा रहे हैं. स्लॉट बुकिंग को लेकर अधिकारियों का मानना है कि जिन लोगों के पास फास्ट नेटवर्क है, कोविन पाेर्टल पर वह स्लॉट खुलते ही तुरंत बुक कर रहे हैं. ऐसे में जो लोग स्लो नेटवर्क और मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं उनको स्लॉट बुक करने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है.

कब खुला कौन-सा स्लॉट
दरअसल, पहला स्लॉट दोपहर 3 बजे, दूसरा 3.30 बजे, तीसरा 4 बजे, चौथा 4.30 बजे, पांचवां 5 बजे और छठवां स्लॉट 5.30 बजे खोला गया. जिला टीकाकरण अधिकारी शिवपुरी के लॉग-इन से एक-एक करके छह स्लॉट जैसे-जैसे खुलते गए, 3-3 मिनट के भीतर ही स्लॉट बुक हो गए. ऐसे में काफी संख्या में लोगों को स्लॉट बुक करने का मौका ही नहीं मिला. इसे लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई है.

आज इन छह जगहों पर होगा वैक्सीनेशन
शहर में बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला, नालंदा अकेडमी शिवपुरी, होटल पीएस रेसीडेंसी और लॉयन्स क्लब और संस्कार स्कूल में 400 लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे. जबकि ऋषि मैरिज गार्डन शिवपुरी और कैला माता मंदिर में कोविशील्ड के 200 टीके लगेंगे. इस तरह कुल 600 लोगों को वैक्सीन लगेगी.


20 मई तक 2800 टीकों का लक्ष्य
15 मई तक 2 हजार टीकों का लक्ष्य था, कोविशील्ड के 900 टीके आने से 20 मई तक 2800 का लक्ष्य कर दिया गया है. कोवैक्सीन के 2 हजार टीके जिले को मिले थे.


वैक्सीनेशन ड्यूटी के दौरान नजमा की बिगड़ी तबीयत, अब तक नहीं मिला इलाज

दो-दो रजिस्ट्रेशन वाले भी
पहले वैक्सीन लगवाने के लिए लोग कोविन पाेर्टल पर दो-रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. वैक्सीनेशन के दौरान ऐसे चार लोग सामने आए, जिनके आधार वेरीफिकेशन करने पर दो रजिस्ट्रेशन निकले. लोगों का कहना है कि दो रजिस्ट्रेशन कराने का कारण पहले वैक्सीन लगवाना है. शासन द्वारा तय लक्ष्य के आधार पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.