शिवपुरी। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इन दिनों पोहरी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रविवार को नयागांव में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होकर आ रहा हूं, आज चुनाव नहीं हो रहे हैं, लेकिन लोगों का मानस बन रहा है कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार को स्थायित्व प्रदान करना है, क्योंकि शिवराज की सरकार ने लोगों की भलाई के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई हैं. इसलिए आम जनता का मानस शिवराज के लिए बन रहा है.
उन्होंने कहा कि किसान,गरीब मजदूर,आदिवासियों और महिला स्व. सहायता समूह से झूठे वादे कर कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया, वहीं गरीबों के लिए चलाई जा रही संबल योजना को भी बंद कर दिया. 14 महीने की कांग्रेस सरकार से मध्य प्रदेश के लोगों का विश्वास टूट चुका है.
इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा कि भाजपा आदिवासियों के लिए लगातार काम कर रही है. 15 साल भाजपा की सरकार रही तब और अब फिर आदिवासी समाज के लिए ऐसी अनेक योजनाएं लाई गई है, जो उनके लिए फायदे का सौदा है. यही कारण है कि आदिवासी भाजपा पर भरोसा करते हैं, और भाजपा के साथ हैं.