शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्बला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है. घायल को गंभीर हालत में जिला आस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मृतकों में साकेत झा और संजय कुशवाहा है. वहीं जिला अस्पताल में जिस युवक का इलाज चल रहा है उसकी पहचान प्रणाब मिश्रा के तौर पर हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक घर पर बिना बताए कार लेकर निकले थे, इस दौरान देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्बला स्थित झांसी रोड पर बने पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 50 सीट दूर सड़क के किनारे जा गिरी.
इस हादसे में दो की मौत हुई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही देहात पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन की मदद से खाई से निकलवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.