शिवपुरी। गल्थुनी गांव में रहने वाले एक डॉक्टर के यहां लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि छर्च थाना क्षेत्र के गल्थुनी गांव में डॉक्टर जगदीश गुप्ता के यहां 4 अज्ञात बदमाशों ने पहले उनके नौकर को बंधक बनाया और उसके बाद घर से चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे. जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान जैसे चांदी की हसली, जंजीर और 2 मोबाइल बरामद किये है. पोहरी एसडीओपी ने बताया इस वारदात में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लूट का शेष माल बरामद करने का प्रयास कर रही है.
नौकर को बंधक बनाकर की वारादात
पुलिस के मुताबिक डॉक्टर जगदीश गुप्ता 11 दिसंबर 2020 को अपना इलाज कराने ग्वालियर गए थे. घर की रखवाली के लिए गांव के ही फेरन पाल को वह छोड़ गए थे. उसी रात चार अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और फेरन पाल के हाथ पैर बंधकर घर में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे चांदी के आभूषण मोबाइल आदि लूट कर ले गए. बदमाशों के जाने के बाद फेरन पाल ने किसी तरह से अपने हाथ पैर खोलकर घटना की सूचना पड़ोसियों को दी.
![Swag recovered](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-shiv-brd-01-khulasha-pkg-mpc10022_14012021171812_1401f_1610624892_340.jpg)
पुलिस पहले से ही मामले की जांच कर रही थी. वारदात के बाद पुलिस की ओर से स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबिर और साइबर सेल की मदद के आधार पर कुख्यात आरोपी बंटी ठाकुर और प्रताप रावत को गिरफ्तार किया है.