शिवपुरी। आरटीओ चेक पोस्ट बैरियर पर अवैध वसूली बंद कराना, बेहताशा डीजल मूल्य वृद्धि रोकने, लॉकडाउन के समय में गाड़ियां खड़ी हुई उसका टैक्स में राहत, ड्राइवरों के लिए सुरक्षा कवच, हर प्रदेश में जिसका माल उसका हम्माल आदि कई मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के बैनर तले प्रदेश भर में 10 से 12 अगस्त तक तीन दिवसीय हड़ताल के रुप में, ट्रकों के पहिए थामते हुए चक्काजाम का प्रदर्शन किया जा रहा है.
इस प्रदर्शन की शुरुआत इन 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के बैनर तले एसडीएम अरविन्द वाजपेयी को ज्ञापन सौंपकर की गई है. शिवपुरी जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह (मुन्नाराजा) ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के आह्वान पर ट्रांसपोर्ट अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 10 अगस्त से 12 अगस्त तक देश प्रदेश में एक साथ चक्काजाम किया जा रहा है. वहीं 11 अगस्त आज दोपहर 2 बजे एक साथ संपूर्ण बैरियर-चैकपोस्टों पर ट्रकों के हॉर्न बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार से मांग की गई.
इस बारे में (एआइएमटीसी)के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलतरण सिंह अटवाल ने बताया कि प्रदेश वेस्ट जोन के उपाध्यक्ष विजय कालरा प्रदेश प्रमुख आरटीओ एंड ट्रेफिक चेयरमैन प्रवक्ता प्रदीप छिपानी सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष ने सहमति के बाद ट्रांसपोर्टरों को देश और प्रदेश में चक्काजाम पर बैठने का फैसला लिया है.
इन सभी मांगों को लेकर शिवपुरी में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्यगण जिसमें अध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह मुन्नाराजा के साथ शहीद भाई, मुकेश शुक्ला, हृदेश सचदेवा, बंटी राठौर, राजू भाई, पुरूषोत्तम सिंघल, सुरेश गोयल, ओली भाई, पंकज अरोरा, अब्दुल रफीक खान अप्पल, फारूख खान, इमरान खान, इसरार खान, सुनील यादव, देवेन्द्र नामदेव, इस्लाम नवी, नबाब खान, वीरेन्द्र शेजवार, लियाकत अली, राकेश गुप्ता, कुलदीप शर्मा, राजवीर यादव, धर्मवीर सिंह तोमर, राकेश गुप्ता, बबलू ओझा, पंकज उप्पल, दिनेश फक्का, सईद खान लक्की रोड़वेज, समीर खान, गोपाल शेजवार व डिम्पल जैन आदि शामिल हुए.
संगठन शक्ति को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन
अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट गाड़ियां नहीं चलाने के समर्थन को देकर संगठन शक्ति प्रदर्शित कर रहा है, जिससे देश प्रदेश की सरकार को जगाने के लिए अभी तीन दिनों का चक्का जाम 10 अगस्त से 12 अगस्त तक रहेगा, जिसमें सभी ट्रांसपोर्ट ट्रक आनर्स टैक्सी चालक सभी से अनुरोध है कि इसमें समर्थन दें. गौरतलब है कि एआईएमटीसी आजादी के पहले सन 1936 में बनी ट्रक मालिकों एवं ट्रांसपोर्टरो की गैर राजनीतिक एवं बिना किसी आर्थिक लाभ के काम करने वाली संस्था हैं, जो ट्रांसपोर्ट सेक्टर में देश एवं प्रदेश स्तर पर एक संघीय ढांचे के रूप में कार्य करती हैं, उसका इस तरह विरोध में आना सरकारों को नई मुसीबत खड़ी कर सकता है.