शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने अपने पति की शिकायत दर्ज एसपी से की है. महिला का कहना है कि दहेज के लालची उसके पति ने मारपीट कर घर से भगा दिया है. अब वह दूसरी शादी करना चाहता है. इसके लिए कुछ रोज पूर्व उसने मेरे मायके आकर तीन तलाक बोल दिया और अब वह दूसरी शादी करने की फिराक में है. महिला ने बताया कि उसकी शादी 7 साल पहले 11 जुलाई 2016 को छतरपुर जिले के रहने वाले ताज मोहम्मद के साथ हुई थी.
दहेज में ढाई लाख मांग रहा पति : शादी में मेरे परिजनों ने दहेज के तौर पर ढाई लाख रुपये नगद व सामान दिया था. शादी के कुछ साल बाद ही मेरा पति मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था. पति की ओर से 5 लाख रुपए की मांग की जा रही थी. मेरे परिजनों के पास देने को कुछ नहीं था. इसीलिए मैं अपनी पति की प्रताड़ना झेलने लगी. इस बीच मुझे एक बेटी पैदा हुई. मैंने सोचा था कि बेटी के पैदा होने के बाद पति के नजरिए में बदलाव आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पति लगातार पांच लाख रुपए मायके से लाने की बात पर अड़ा रहा और 7 दिसंबर 2020 को मेरे साथ मारपीट कर मुझे घर से बाहर निकाल दिया. तभी से मैं अपने मायके में रह रही हूं.
पति ने कहीं और निकाह तय किया : पीड़िता का कहना है कि 25 फरवरी 2023 को पति ताज मोहम्मद अपनी मां जुलेखा बानो और मामा के लड़के अहमद हसन के साथ मेरे पिता के घर करैरा आया था. जहां मेरे पति ने पांच लाख रुपए देने की पुनः कही थी. जब मैंने इनकार किया तो उसने बिना किसी लेनदेन के कोर्ट में तलाक लेने की बात कही. जब मैंने उससे तलाक देने से इनकार कर दिया तो तीन बार तलाक बोलकर वापस छतरपुर चला गया. पति ने 6 मार्च को उत्तर प्रदेश के जालौन की रहने वाली अपनी मामू की लड़की से निकाह तय कर लिया था. इसकी सूचना मुझे लग गई थी. निकाह पढ़ने से पहले मैंने जालौन पुलिस की मदद लेकर मेरे पति के दूसरे निकाह को रुकवा दिया था. महिला का कहना है कि मुझे डर है कि मेरा पति पुनः अपनी मामू की लड़की से मुझे तलाक दिए बिना ही शादी करने की फिराक में है. इसी की शिकायत करने मैं एसपी ऑफिस पहुंची हूं.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें.. |
तीन ननद ने बिगाड़ा घर : महिला ने कहा कि मेरे पति को भड़काने में मेरी तीन ननद का हाथ है. दो ननद की शादी हो चुकी है. इसके बावजूद वे अपने मायके में ही रह रही हैं. साथ ही तीसरी ननद अभी कुंवारी है. जिसकी शादी अब तक नहीं हुई है. तीनों ने मिलकर मेरे पति को भड़का रखा था और अब तीनों ननंद मिलकर मेरे पति की मेरी रजामंदी के बगैर की दूसरी शादी करने की साजिश रचवा रही हैं. वहीं, पति ताज मोहम्मद का कहना है कि उसकी पत्नी के सभी आरोप निराधार हैं. पत्नी के माता-पिता ने उसके कान भर दिए हैं.