शिवपुरी। जिले के राजपुरा में राशन कार्ड नहीं बनने से नाराज आदिवासी महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. महिलाओं का कहना है उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है. महिलाओं ने इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट में की साथ ही आवेदन भी सौंपा.
सरकारी सुविधाएं ना मिलने से नाराज हैं आदिवासी महिलाएं
राजपुरा ग्राम पंचायत बिलबरा में करीब 150 आदिवासी परिवार हैं. जिनको अभी तक सरकार द्वारा कोई भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. यहां तक की परिवार का राशन कार्ड भी नहीं बना है. सरपंच से शिकयत करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है.
पढ़ें: बैगा आदिवासियों के लिए खुली राशन दुकान
कई बार की शिकायत
आदिवासी महिलाओं ने एक साथ कई बार संबंधित कार्यालय, सामाजिक न्याय विभाग में संपर्क किया. वहां भी सुनवाई नहीं हुई. जन सुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आज फिर एक बार और आवेदन के जरिए आवास योजना का लाभ देने की मांग की गई है.