शिवपुरी। ट्रैफिक पुलिस ने एक पैर से विकलांग ऑटो रिक्शा चालक को नशे की हालत में ऑटो चलाते पकड़ा. यह ऑटो चालक बीते दो सालों से शहर में एक पैर से रिक्शा चला रहा था. पुलिस ने उसकी गरीबी और काम करके सम्मान से जीने के जज्बे को देखते हुए उस पर महज 5 सौ रुपए का चालान कर छोड़ दिया.
नियम के अनुसार एक पैर से विकलांग व्यक्ति को ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में पुलिस ने चालक और उसकी पत्नी से लिखवाकर लिया कि भविष्य में वो ऑटो नहीं चलाएगा, तब जाकर ऑटो चालक को छोड़ा गया.