शिवपुरी। जिले के रायश्री पंचायत अंतर्गत आने वाले मानकपुर गांव में गुरुवार की रात हुई तेज बारिश में नाला ओवरफ्लो होने से एक किसान की खेत में खड़ी टमाटर व सोयाबीन की फसल के ऊपर से तीन से चार फीट तक पानी निकल गया. जिससे 5 बीघा जमीन में खड़ी फसल पानी के तेज फ्लो से बह गई, साथ ही शेष बची फसल मिट्टी से दब गई.
मानकपुर निवासी किसान महाराज सिंह जाटव का कहना है कि, दो बीघे में टमाटर और तीन वीघे जमीन में कर्ज लेकर फसल बोई थी, तेज बारिश में नाला ओवरफ्लो होने के कारण खेत में खड़ी फसल के ऊपर से पानी निकल गया. इससे पानी में फसल बह गई. साथ ही पानी के साथ आई मिट्टी व कंकड़ों से फसल दब गई. 5 बीघा में खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है.
परेशान किसान की पत्नी बैजंती जाटव का बर्बाद हुई फसल को देखकर जहां रो- रो कर बुरा हाल हो गया है, वहीं महाराज सिंह जाटव का कहना है कि, फसल खराब होने के बाद अधिकारियों सूचना देने के बाद भी अभी 12 घंटे से अधिक समय होने के बाद तक अधिकारी तो दूर पटवारी तक ने फसल नुकसान का मौका मुआयना नहीं किया है. ऐसे में अगर फसल नुकसान का मुआवजा नहीं मिला तो कैसे एक गरीब परिवार अपनी गुजर-बसर कर पाएगा. वहीं जब इस बारे में पटवारी मोनिका रावत से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि फसल नुकसान का जल्दी सर्वे कर रिपोर्ट तहसीलदार महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी.