शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में खुलेआम चल रहे अवैध जुआ और सट्टे के कारोबार का खुलासा करना एक युवक को महंगा पड़ गया. बताया जा रहा कि इस अवैध कारोबार का खुलासा करने वाले व्यक्ति के घर पर पहुंचकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और युवक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित युवक द्वारा उस पर हुए हमले की लिखित शिकायत सिरसौद पुलिस थाने में की गई है. लेकिन इस मामले में 2 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है. शिकायतकर्ता ने एक वीडियो जारी कर न्याय पाने के लिए शिवपुरी एसपी से मदद की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार कुंअरपुर के सुनील गिरी गोस्वामी ने सिरसौद थाने में एक लिखित शिकायती आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि उसके चाचा गोपाल गोस्वामी द्वारा गांव में खुलेआम चल रहे जुआ और सट्टे का काम करने वाले लोगों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर इसकी खबर अखबार में छपवा दी थी, जो गांव में रहने वाले सट्टे के काम में संलिप्त लोगों को इतना नागवार गुजरा कि वे हथियार के साथ उसे घर पर धमकाने पहुंच गए. और जान से मारने की धमकी दी. वहीं इसे लेकर सुनील द्वारा शिकायती आवेदन सिरसौद थाने में देने के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर और गली में जमकर हंगामा किया. हंगामे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं. इस मामले में शनिवार को युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर शिवपुरी एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
फिलहाल पुलिस के उदासीन रवैये ने पीड़ित युवक की जान को खतरा और बढ़ा दिया है अब देखना होगी कि नींद में सो रहे सिरसौद थाना प्रभारी की नींद कब तक टूटती है. उम्मीद है एसपी को सिरसौद थाना प्रभारी को निर्देश देने की नौबत न आए.