ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: मोबाइल की दुकान में चोरी करने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Madhya Pradesh News In Hindi

शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने मोबाइल की दुकान में चोरी करने का प्रयास किया. चोरी की वारदात का यह असफल प्रयास सीसीटीवी में कैद हो गया है.

Shivpuri Crime News
मोबाइल की दुकान का सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:22 PM IST

शिवपुरी। जिले की विधानसभा क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित कोलारस थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि सेसई सड़क गांव में बीती रात करीब ढाई बजे के लगभग चोरों ने मोबाइल की दुकान में चोरी करने के लिए दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन दुकान के अंदर सो रहे, दुकानदार के पिता को चोरी की भनक लग गई और उसने अपने पुत्र को फोन लगाकर तत्काल बता दिया.चोरी की सूचना मिलने पर दुकानदार व उसके परिजन आ गए. दुकानदार ने जब चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो चोर के साथियों ने कट्टे से फायर भी झोंक दिया. चोरी की वारदात का असफल प्रयास सीसीटीवी में भी कैद हो गया है. दुकानदार ने इसकी लिखित शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है.

Damoh Crime News: अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्य धरे गये, भाड़े के लोगों से कराते थे चोरी

ये है मामला: मिली जानकारी के अनुसार सेसई सड़क गांव के रहने वाला कौशिक लखेरा पुत्र गोपाल लखेरा उम्र 28 साल, शिवानी मोबाइल के नाम से दुकान चलाता है. इस दुकान में 2 बार पहले भी चोरी हो चुकी है. पिछली बार 20 सितंबर को चोरी की घटना के बाद से दुकानदार अपने पिता गोपाल लखेरा को दुकान में सोने के लिए भेजने लगा. बीती रात्रि लगभग ढाई बजे 5 बदमाश आए और दुकान की शटर तोड़ने लगे. जिसपर से दुकानदार के पिता गोपाल लखेरा जो दुकान में अंदर सो रहे थे, उन्होंने तत्काल अपने बेटे कौशिक लखेरा को फोन किया. कौशिक अपने भाई के साथ लाठी लेकर दुकान पर पहुंचा, जहां जाकर देखा तो दो लोग दुकान के बाहर तोड़फोड़ कर रहे थे. जब चोरों ने गोपाल को आता देखा तो वह भाग खड़े हुए.

Haldwani Theft Case: गजब के चोर! पहले नहाया और खिचड़ी बनाकर खायी, फिर घर से माल उड़ाया

चोरों ने झोंक दिए फायर: पीड़ित कौशिक ने बताया है कि इसमें से एक आरोपी को उन्होंने पकड़ लिया और उस पर एक लाठी भी मारी. जिसके चलते वह रोड पर गिर गया. तभी वहां दूसरी बाउड्री पर खडे़ तीन साथियों ने फायर झोंक दिए. जिसके चलते चोर मौके से फरार हो गए. वहीं, साथ में बताया कि डिवायडर की आड़ में अपने आप को बचाया. इस घटना के चोर सीसीटीवी में भी कैद हुए है.

बदमाशों की तलाश की जा रही: इस पूरे मामले में कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि दुकान मालिक की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

शिवपुरी। जिले की विधानसभा क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित कोलारस थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि सेसई सड़क गांव में बीती रात करीब ढाई बजे के लगभग चोरों ने मोबाइल की दुकान में चोरी करने के लिए दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन दुकान के अंदर सो रहे, दुकानदार के पिता को चोरी की भनक लग गई और उसने अपने पुत्र को फोन लगाकर तत्काल बता दिया.चोरी की सूचना मिलने पर दुकानदार व उसके परिजन आ गए. दुकानदार ने जब चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो चोर के साथियों ने कट्टे से फायर भी झोंक दिया. चोरी की वारदात का असफल प्रयास सीसीटीवी में भी कैद हो गया है. दुकानदार ने इसकी लिखित शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है.

Damoh Crime News: अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्य धरे गये, भाड़े के लोगों से कराते थे चोरी

ये है मामला: मिली जानकारी के अनुसार सेसई सड़क गांव के रहने वाला कौशिक लखेरा पुत्र गोपाल लखेरा उम्र 28 साल, शिवानी मोबाइल के नाम से दुकान चलाता है. इस दुकान में 2 बार पहले भी चोरी हो चुकी है. पिछली बार 20 सितंबर को चोरी की घटना के बाद से दुकानदार अपने पिता गोपाल लखेरा को दुकान में सोने के लिए भेजने लगा. बीती रात्रि लगभग ढाई बजे 5 बदमाश आए और दुकान की शटर तोड़ने लगे. जिसपर से दुकानदार के पिता गोपाल लखेरा जो दुकान में अंदर सो रहे थे, उन्होंने तत्काल अपने बेटे कौशिक लखेरा को फोन किया. कौशिक अपने भाई के साथ लाठी लेकर दुकान पर पहुंचा, जहां जाकर देखा तो दो लोग दुकान के बाहर तोड़फोड़ कर रहे थे. जब चोरों ने गोपाल को आता देखा तो वह भाग खड़े हुए.

Haldwani Theft Case: गजब के चोर! पहले नहाया और खिचड़ी बनाकर खायी, फिर घर से माल उड़ाया

चोरों ने झोंक दिए फायर: पीड़ित कौशिक ने बताया है कि इसमें से एक आरोपी को उन्होंने पकड़ लिया और उस पर एक लाठी भी मारी. जिसके चलते वह रोड पर गिर गया. तभी वहां दूसरी बाउड्री पर खडे़ तीन साथियों ने फायर झोंक दिए. जिसके चलते चोर मौके से फरार हो गए. वहीं, साथ में बताया कि डिवायडर की आड़ में अपने आप को बचाया. इस घटना के चोर सीसीटीवी में भी कैद हुए है.

बदमाशों की तलाश की जा रही: इस पूरे मामले में कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि दुकान मालिक की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.