शिवपुरी। करैरा अंचल आज-कल बदमाशों के निशाने पर है. सोमवार को आमोलपठा क्षेत्र में दो लाख की लूट हुई और अब बीती रात मगरौनी चोकीन के गांव में एक साथ छह घरों में चोरी की वारदात सामने आयी हैं.
जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ
करैरा के नरवर तहसील में आने बाले ग्राम ढिंगवास में चोरों ने एक साथ छह घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इन घरों से चोर सोने-चांदी के जेवरात ले गए है, जिनकी कीमत 30 लाख बताई जा रही है. साथ ही चोरी में दो लाख से अधिक की नगद राशि भी चुरा ली गई है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद डॉग स्नेफर टीम भी गांव पहुंची, लेकिन चोरों की बारे में कोई सुराग नहीं लग सका. पुलिस चौकी मगरौनी प्रभारी मुकेश दीबोलिया की माने तो चोरों ने घरों की कुन्दी कटर से काट कर चोरी की है. सुबह जब घर के लोग जागे तब उन्हें सामान बिखरा मिला. घटना की सूचना जिला कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को देकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चोरी के जेवरातों से लोन लेकर मौज करने वाला आरोपी गिरफ्तार
एक साथ छह घरों में चोरी
चोरों ने गाव में एक-दो नहीं पूरे छह घरों को निशाना बनाया है. एक घर में दो स्थानों पर चोरी की है, जिन घरों में चोरी की वारदत हुई सभी रावत समाज के हैं. बताया जा रहा है कि किसी को भी चोरों की आहट नहीं मिली. चोरों ने देवेंद्र रावत, बजरंग रावत, धनपाल रावत, निर्जन रावत, कल्लू रावत, नरोत्तम रावत और एक अन्य के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यहां यह चोरी की वारदात हुई है।
असफल रही डॉग स्नेफर टीम
घटना की सूचना पर जिले से स्नेफर डॉग ओर फोरेंसिंक जांच टीम घटना स्थल पहुंची, जिन्होंने अपने स्तर से जांच की. स्नेफर डॉग चोरों का कोई भी सुराग लगाने में नाकामयाब रहा.