ETV Bharat / state

शिवपुरीः सेसई गांव के जैन मंदिर में चोरी, लाखों रुपए सहित अष्टधातु की दो मूर्तियां गायब - hindinews

शिवपुरी जिले के सेसई गांव में जैन मंदिर से दो मूर्तियां और पैसे चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की इस वारदात को चड्डी-बनियान गैंग ने अंजाम दिया है.

सेसई गांव के जैन मंदिर में चोरी, लाखों रुपए सहित अष्टधातु की दो मूर्तियां गायब
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 4:23 AM IST

शिवपुरी। जिले के सेसई गांव में स्थित जैन मंदिर से दो मूर्तियां और दानपात्र में रखे पैसों को चुराए जाने का मामला सामने आया है. चोरी की घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि है वारदात को चड्डी-बनियान गैंग ने अंजाम दिया है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

जैन मंदिर में चोरी, लाखों रुपए सहित अष्टधातु की दो मूर्तियां गायब

चोरी की गई दोनों मूर्तियां अष्ठधातु की बताई जा रही है. जो काफी प्राचीन थी. एक मूर्ति भगवान शांतिनाथ की है वहीं दूसरी मूर्ति भगवान आदिनाथ की है. चोर अष्टधातु की मूर्तियों के साथ तिजोरी, सीसीटीवी कैमरा सिस्टम के साथ साथ पुजारी के कमरे का सामान भी ले गए. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मंदिर के पुजारी प्रेम चंद्र जैन ने बताया मंदिर में चोरी वारदात को अंजाम आधी रात में दिया गया है. उनका कहना है कि जिले में चड्डी-बनियान नाम की कोई चोर गैंग सक्रिय है. जो क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सेसई में हुई इसी गैंग द्वारा चोरी किए जाने की बात सामने आ रही है.

शिवपुरी। जिले के सेसई गांव में स्थित जैन मंदिर से दो मूर्तियां और दानपात्र में रखे पैसों को चुराए जाने का मामला सामने आया है. चोरी की घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि है वारदात को चड्डी-बनियान गैंग ने अंजाम दिया है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

जैन मंदिर में चोरी, लाखों रुपए सहित अष्टधातु की दो मूर्तियां गायब

चोरी की गई दोनों मूर्तियां अष्ठधातु की बताई जा रही है. जो काफी प्राचीन थी. एक मूर्ति भगवान शांतिनाथ की है वहीं दूसरी मूर्ति भगवान आदिनाथ की है. चोर अष्टधातु की मूर्तियों के साथ तिजोरी, सीसीटीवी कैमरा सिस्टम के साथ साथ पुजारी के कमरे का सामान भी ले गए. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मंदिर के पुजारी प्रेम चंद्र जैन ने बताया मंदिर में चोरी वारदात को अंजाम आधी रात में दिया गया है. उनका कहना है कि जिले में चड्डी-बनियान नाम की कोई चोर गैंग सक्रिय है. जो क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सेसई में हुई इसी गैंग द्वारा चोरी किए जाने की बात सामने आ रही है.

Intro:स्लग-भगवान भी सुरक्षित नही
नौ गजा जैन मंदिर में चोरी, अष्टधातु की दो मूर्ति ले गए चोर
एंकर- शिवपुरी जिला अंतर्गत कोलारस विधानसभा के सेसई गांव की अतिशय क्षेत्र नौ गजा सेसई जैन मंदिर में चोरों ने दो अष्टधातु की मूर्ति दानपात्र में रखी दान राशि चुरा ली है।दो अष्टधातु की मूर्तियों के साथ चोर तिजोरी,सीसीटीवी कैमरा सिस्टम के साथ साथ पुजारी के कमरे का सामान भी समेट ले गए दरअसल चोर मंदिर में खिड़की तोड़कर दाखिल हुए थे ।अंदर आते ही उन्होंने दान पात्रों के ताले तोड़े उसमें रखी नकदी चुरा ली ।



Body:चोरी हुई मूर्तियां अष्टधातु की हैं और काफी प्राचीन है इसमें एक मूर्ति भगवान शांतिनाथ की है वहीं दूसरी मूर्ति भगवान आदिनाथ की है आदिनाथ भगवान की अष्टधातु की मूर्ति 2017 में जीर्णोद्धार के समय स्थापित की गई थी। शांतिनाथ भगवान की मूर्ति आज से 4 साल पहले भी चोरी हो चुकी हैं जो 1 साल बाद नरवर के पास मणिखेड़ा गांव में मिली थी। यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस मंदिर में चोरी हुई है करीब 2 साल पहले भी इस मंदिर में चोरी हुई थी ।यह मंदिर काफी पुराना है और कोलारस शिवपुरी जिले में ही नहीं दूर दराज से जैन समाज के लोग यहां पहुंचते हैं। चोरी की वारदात के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है।


Conclusion:व्हिओ- 5 लोग चड्डी और बनियान में मुंह को बांधे हुए आए हुए थे और लगभग रात के 12:30 बजे की घटना है।
बाइट-प्रेम चंद्र जैन (पुजारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.