शिवपुरी। चिंनोद गांव में हितग्राहियों को पीडीएस का राशन नही मिल पा रहा है. जिम्मेदार भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो उन्हें चार महीने से राशन नही मिला है. लोगों की शिकायत है कि फरवरी में अधिकारियों की अनियमितताओं के चलते दुकान सील की गई थी. उसके बाद से किसी ग्रामीण को राशन नहीं मिला और फरवरी के आखिर में आफ लाइन कूपन निकाले गए. कूपन लेकर जब ग्रामीणों ने दुकान के सेल्समैन से जानकारी चाही तो सेल्समैन का रवैया भी ग्रामीणों के प्रति ठीक नहीं था.
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा आवेदन
नाराज ग्रामीण एसडीएम को आवेदन देने तहसील कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम ने आवेदन लेकर ग्रामीणों को चलता कर दिया. वहीं पूरे मामले में अधिकारी कोई भी जवाब देने से बचते नजर आए. सेल्समैन और संस्था प्रबंधक पर अनियमितताओं का आरोप लगने के बाद एफआईआर हुई थी, जिसके बाद बचे राशन को जब्त कर दुकान को सील किया था. जो माल जब्त किया गया था, जिम्मेदारों को उसका वितरण फरवरी में ही कराना था. लेकिन पूरा फरवरी निकल जाने के बाद भी ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं हुआ.