शिवपुरी। कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के अब तक हुए पेपर की कॉपी चेकिंग का काम शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ शिवपुरी जिले के शिक्षक अपने घर पर कॉपियां ला सकेंगे .वहीं दूसरी ओर डीईओ अजय कटियार के एक आदेश पर शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की है. आदेश में कहा गया है कि 36 सदस्यों की टीम जिले के आठों विकासखंड की सभी कांपियां चेक कर रहे शिक्षकों के घर जाएंगे. जिस आदेश के बाद शिक्षक बेहद नाराज हैं.
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के अब तक हुए सभी पेपर की चेकिंग शुरू कर दी गई है. जिले के शिक्षक भी अब अपने घर से कॉपी जांच सकेंगे. लेकिन शिवपुरी जिले के डीईओ अजय कटियार के एक आदेश से शिक्षक बेहद नाराज हैं. अजय कटियार ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 36 सदस्यों की टीम जिले के आठों विकासखंड के 573 शिक्षकों के घर जाएगी. इस बात से शिक्षक नाराज हैं.
शिक्षकों का कहना है कि जब घोषणा पत्र भरवाया जा चुका है. जिसमें साफ लिखा है कि होलोग्राम नहीं खोले जाएं और उपनिरीक्षक के सामने ओएमआर शीट पर नंबर चढ़ाए जाएं. तब फिर ऐसे में टीम की क्या आवश्यकता है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर डीईओ अजय कटियार का कहना है कि समय पर मूल्यांकन कार्य हो जाए और शिक्षकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसे लेकर आदेश जारी किया गया है.