शिवपुरी। आपने लोगों को अपने घर पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगाते तो सुना होगा. लेकिन शिवपुरी में एक ऐसा शिक्षक है जिसने पड़ोस में रहने वाली बहू-बेटियों को नहाते हुए देखने के लिए अपने घर की छत पर CCTV कैमरे लगवा दिए. मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में ग्राम निजामपुर मगरोनी के रहने वाले कल्लू साहू अपनी समस्या लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि शिक्षक इस तरह की हरकत कर काफी समय से उनके पूरे परिवार को परेशान कर रहा है.
फरियादी ने जनसुनवाई में बताई समस्या
जनसुनवाई में फरियादी ने बताया कि वह अपने पड़ोसी भवानीशंकर, जो पेशे से शिक्षक है और उसके परिजन शंभूदयाल जोशी, विक्रांत और मनोज जोशी से परेशान है. फरियादी ने बताया कि उसका मकान कच्चा था, जिसे वह पक्का बनवा रहा है. लेकिन शिक्षक और उसके परिजन मकान बनने नहीं दे रहा है. जब भी निर्माण कार्य शुरू करवाया जाता है तो वह आकर गाली-गलौज करता है, और मजदूरों को भगा देता है.
फरियादी ने आगे बताया कि भवानीशंकर का मकान दो मंजिला है, जहां उसने सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है. जिसका मुंह उसके आगन की तरफ है. सीसीटीवी कैमरा लगे होने से उसके घर की महिलाएं और लड़की को नहाने और सोने में असुविधा हो रही है.
कई बार लगा चुका मदद की गुहार
फरियादी कल्लू साहू ने बताया कि मामले को लेकर कई बार वह जनसुनवाई से लेकर एसडीएम करैरा, तहसीलदार नरवर, नगर परिषद सीएमओ आदि के पास आवेदन दे चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए अब वह दोबारा से जनसुनवाई में मदद की गुहार लेकर पहुंचा. प्रशासन से फरियादी ने सुरक्षा की मांग की है.