शिवपुरी। जिले के पोहरी इलाके में सुबह करीब 10:30 बजे एक खड़ी कार में ब्लास्ट हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. धमाके कि आवाज सुनते ही. लोगों में दहशत मच गई.
- कार में जोरदार धमाका, जांच जारी
धमाका इतना जोरदार था कि कार की कांच,छत, टंकी और डिग्गी के परखच्चे उड़ गए. धमाके की आवाज सुनकर पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत पुलिस स्टाफ सहित आसपास के लोग जमा हो गए. कार में हुए विस्फोट के बारे में पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि देखने से ऐसा लग रहा है कि कार में गैस बनने की वजह से विस्फोट हुआ होगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
- अफीम, डोडा, फुक्की की तस्करी में हुई थी कार जब्त
पोहरी पुलिस थाने में रखी जिस कार में विस्फोट हुआ है. वह कार 2 साल पहले पोहरी पुलिस ने अवैध तरीके से डोडा फुक्की की तस्करी में जब्त की थी. इस कार को पकड़ने के लिए पोहरी पुलिस ने चौराहे पर घेराबंदी की थी. लेकिन ड्राइवर चेकिंग प्वाइंट को तोड़कर फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने पीछा कर सिरसौद गांव के पास से पकड़ा था. जिसमें अवैध रूप से डोडा फुक्की भरी हुई थी