शिवपुरी। बीते दिनों कोरोना संक्रमण की गति के कारण रोगी को जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज में बेड मिलना मुश्कित हो रहा था. ऐसी परिस्थितियों के बीच 70 वर्षीय भगवती शर्मा की हालत बिगड़ने पर उनके बेटे ने बॉलीवुड स्टार सोनू सूद से मदद मांगी, तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को फोन कर मरीज को भर्ती करवाने का आग्रह किया. उसके बाद पुलिस और प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमें ने उन्हें न केवल पलंग उपलब्ध कराया, बल्कि उपचार भी शुरू किया. इसके बाद अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा हैं.
जानकारी के मुताबिक, दो मई को एसपी राजेश सिंह चंदेल के पास सोनू सूद का फोन आया था. उन्होंने कोरोना मरीज भगवती शर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मदद मांगी थी. एसपी चंदेल ने सोनू सूद को आश्वास्त किया कि वह संबंधित की पूरी मदद करेंगे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर से कहा कि वे मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाएं और उन्हें बेहतर इलाज दें. अस्पताल प्रबंधन ने भगवती शर्मा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.
सोनू सूद की मदद से सतना के युवा ने मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध कराया
ऐसे पहुंचा सोनू सूद तक संदेश
जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती भगवती शर्मा के बेटे शशिकांत शर्मा ने बताया कि हमारा गांव श्योपुर में है, जबकि मैं खुद दिल्ली में रहता हूं. उन्होंने बताया कि हम बॉलीवुड स्टार सोनू सूद के फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं, इसलिए जब पिता का स्वास्थ्य अधिक खराब हुआ, तो हमने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई. उनसे बात करने के बाद न केवल हमें बेड मिल गया, बल्कि इलाज भी शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि जब पिता भर्ती हुए थे, तब उनका ऑक्सीजन स्तर 63 प्रतिशत था, जो अब घटकर 92 प्रतिशत हो गया हैं.